Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के इनविटेशन कार्ड का ये मैसेज छू लेगा आपका भी दिल

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के इनविटेशन कार्ड का ये मैसेज छू लेगा आपका भी दिल

अनुष्का शर्मा ने अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए इको-फ्रेंडली वेडिंग कार्ड चुना है. फिल्ममेकर महेश भट्ट ने इस वेडिंग कार्ड की झलक ट्विटर पर साझा की है. क्रीम रंग के इस कार्ड में अनुष्का और विराट का नाम लिखा है. इसमें फूलों की सजावट साफ देखी जा सकती है. मामूल हो कि, अनुष्का शर्मा को गार्डनिंग का शौक है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को कुछ महीनों पहले श्रीलंका में पैधे लगाते हुए देखा गया था.

Anushka sharma reception card
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2017 15:11:14 IST

मुंबई: अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से गुपचुप शादी रचा ली. इस शादी के गवाह उनके परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त बनें. दोनों के शादी की भनक फैंस से कोसो दूर रही. हालांकि सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद मुहर लग गई की अनुष्का विराट की हो गईं. खैर अब दोनों इन दिनों अपना हनीमून मना रहे हैं और उनके फैंस को इंतजार है उस रिसेप्शन पार्टी का जब ये कपल इंडिया वापसी के बाद देगा. खैर फिलहाल 26 दिसंबर को अनुष्का शर्मा द्वारा रखी जाने वाली पार्टी का इनविटेशन कार्ड सामने आया है जो वाकई हमारी तरह आपको काफी पसंद आएगा.

अनुष्का ने अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए इको-फ्रेंडली वेडिंग कार्ड चुना है. फिल्ममेकर महेश भट्ट ने इस वेडिंग कार्ड की झलक ट्विटर पर साझा की है. क्रीम रंग के इस कार्ड में अनुष्का और विराट का नाम लिखा है. इसमें फूलों की सजावट साफ देखी जा सकती है. मामूल हो कि, अनुष्का शर्मा को गार्डनिंग का शौक है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को कुछ महीनों पहले श्रीलंका में पैधे लगाते हुए देखा गया था. अनुष्का ने अक्टूबर में अपने पिता के साथ गार्डनिंग करते हुए तस्वीर साझा की थी.

बता दें, मुंबई से पहले दिल्ली में 21 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होगा. डर्बन हॉल में आयोजित होने वाली इस पार्टी में अनुष्का-विराट के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे. गौरतलब हैं कि विराट और अनुष्का पिछले चार साल से रिलेशन में थे और कई बार इनके ब्रेकअप की भी खबरे आईं .खैर अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल अनुष्का सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गई हैं. चलिए अब इंतजार कीजिए जब अनुष्का और विराट की होगी ग्रांड रिसेप्शन पार्टी.

अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद सबसे पहले इन खास लोगों को रीट्वीट कर कहा शुक्रिया

Birthday Special: दिव्यांका त्रिपाठी के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें, एक्ट्रेस नहीं इस क्षेत्र में दिखाना चाहती थीं अपना जौहर

 

Tags