Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • करीना कपूर के अलावा मानुषी छिल्लर भी होंगी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड की ब्रांड एम्बेसडर

करीना कपूर के अलावा मानुषी छिल्लर भी होंगी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड की ब्रांड एम्बेसडर

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर फेमस ज्वैलरी ब्रांड मालाबार गोल्ड एंड डायमंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. करीना कपूर खान पहले से ही मालाबार गोल्ड एंड डायमंड की ब्रांड एम्बेसडर हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि मानुषी ने करीना कपूर को रिप्लेस नहीं किया है दोनों ही ब्रांड एम्बेसडर के रूप काम करेंगी.

Apart from Kareena Kapoor, Manushi Chillar will also be the brand ambassador of Malabar Gold and Diamond
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2018 13:52:01 IST

मुंबई. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के फैंस के लिए खुशखबरी है. मानुषी जल्द ही विज्ञापन में नजर आने वाली हैं. मानुषी छिल्लर को फेमस ज्वैलरी ब्रांड मालाबार गोल्ड एंड डायमंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड की ब्रांड एम्बेसडर हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि मानुषी ने करीना कपूर को रिप्लेस नहीं किया है दोनों ही ब्रांड एम्बेसडर के रूप काम करेंगी. दोनों ब्यूटी अलग अलग ज्वैलरी का विज्ञापन करेंगी. करीना कपूर बहुत बड़ी स्टार है उनकों रिप्लेस करना असान नहीं है.

मानुषी ने इवेंट में कहा, मुझे भारतीय होने पर गर्व है. यह सभी त्योहारों और विशेष रूप से भावनाओं का उत्सव मनाने वाला देश है. मालाबार गोल्ड से जुड़ना शानदार है. यह एक ऐसा संबंध है, जो हर पल मेरे दिल के करीब है और हर भारतीय के लिए स्पेशल है.

मानुषी ने छिल्लर ने 16 बाद मिस वर्ल्ड का खिताब भारत के नाम किया है. मानुषी को समाजिक कार्य काफी पसंद है. हाल ही उन्होंने महिला स्वच्छता जागरूक अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है. मानुषी छिल्लर ने हाल ही फोटोशूट कराया था. जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहती है. विज्ञापन साइन करने के बाद से ही मानुषी के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर खबरें काफी सुर्खियों में है. मानुषी अपनी डेब्यू फिल्म आमिर खान के साथ करना चाहती है. खबरें आ रही है कि सलमान खान मानुषी छिल्लर का डेब्यू करा सकते है.

सलमान खान के वकील महेश बोड़ा को अंडरवर्ल्ड से मिली जान से मारने की धमकी

साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान की सजा के बाद कैंसल की बागी की सक्सेस पार्टी, पहुंचे जोधपुर

Missing Movie Review: फिल्म मिसिंग में मनोज बाजपेयी, अन्नू कपूर और तब्बू का दमदार अभिनय, फिल्म में स्सपेंस बरकरार

 

Tags