Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arbaaz Khan Wedding: अरबाज खान और उनकी दुल्हन पहुंचे वेन्यू पर, हिजाब में आईं नजर

Arbaaz Khan Wedding: अरबाज खान और उनकी दुल्हन पहुंचे वेन्यू पर, हिजाब में आईं नजर

नई दिल्ली: सलमान खान(Arbaaz Khan Wedding) के भाई अरबाज खान इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर मीडिया में छाए हुए हैं। मलाइका अरोड़ा से अलग होने के लंबे समय बाद अरबाज अब शादी करने को लेकर काफी चर्चा में हैं। जानकारी के मुताबिक अरबाज खान और उनकी दुल्हन पहुंचे वेन्यू पर। मेकअप आर्टिस्ट संग […]

Arbaaz Khan Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2023 20:34:35 IST

नई दिल्ली: सलमान खान(Arbaaz Khan Wedding) के भाई अरबाज खान इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर मीडिया में छाए हुए हैं। मलाइका अरोड़ा से अलग होने के लंबे समय बाद अरबाज अब शादी करने को लेकर काफी चर्चा में हैं। जानकारी के मुताबिक अरबाज खान और उनकी दुल्हन पहुंचे वेन्यू पर।

मेकअप आर्टिस्ट संग किया निकाह

बॉलीवुड एक्टर और फेमस फिल्ममेकर(Arbaaz Khan Wedding) अरबाज खान 56 साल की उम्र में मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान संग निकाह कर रहे हैं। बता दें कि पहले जहां अरबाज को अर्पिता के घर स्पॉट किया गया था। वहीं अब अरबाज खान की होने वाली दुल्हन भी वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं।

कहां होगी शादी?

वहीं अरबाज खान की शादी का फंक्शन्स उनकी बहन अर्पिता खान के घर पर होगी। जानकारी के मुताबिक दोनों ने अचानक ही शादी का डिसिजन लिया और वो इसे जल्द करना चाहते थे। अरबाज खान की शादी में केवल फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे।

गौरतलब हैै कि अरबाज और शौरा की मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के समय हुई थी। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा और अब शादी को लेकर भी चुप्पी साधे हैं। बता दें कि शौरा से पहले अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे। कुछ समय पहले ही जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज संग ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की थी।

यह भी पढ़े: Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में 1-2 दिन में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, युवा चेहरों को मिलेगी जगह