Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arbaaz khan Wedding: शादी के बाद शूरा- अरबाज की पहली तस्वीर आई सामने, यूजर्स ने कही ये बात

Arbaaz khan Wedding: शादी के बाद शूरा- अरबाज की पहली तस्वीर आई सामने, यूजर्स ने कही ये बात

नई दिल्ली: सलमान खान के भाई,अरबाज खान(Arbaaz khan Wedding) और उनकी गर्लफ्रेंड शूरा खान ने एक-दूजे से निकाह कर लिया हैं। बता दें कि रविवार को अर्पिता खान के घर पर कपल की निकाह सेरेमनी का आयोजन हुआ। शादी की इन तस्वीरों में अरबाज – शूरा बेहद खूबसबरत लग रहे थे। वहीं अब शादी के […]

Arbaaz khan Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2023 17:09:32 IST

नई दिल्ली: सलमान खान के भाई,अरबाज खान(Arbaaz khan Wedding) और उनकी गर्लफ्रेंड शूरा खान ने एक-दूजे से निकाह कर लिया हैं। बता दें कि रविवार को अर्पिता खान के घर पर कपल की निकाह सेरेमनी का आयोजन हुआ। शादी की इन तस्वीरों में अरबाज – शूरा बेहद खूबसबरत लग रहे थे। वहीं अब शादी के बाद दोनों की पहली तस्वीर सामने आई जो इस समय खूब वायरल हो रहीं हैं।

निकाह के बाद पहली तस्वीर आई सामने

सोशल मीडिया पर कपल की एक करीबी दोस्त कुमोद(Arbaaz khan Wedding) राणे ने अरबाज और शूरा संग तस्वीर शेयर की है। बता दें कि यह तस्वीर निकाह के बाद की है जहां अरबाज और शूरा अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

शूरा को लेकर लोगों ने कही ये बात

बता दें कि शूरा को तस्वीर में देख फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक ने लिखा कि शूरा खुश नहीं लग रही हैं…..। वहीं दूसरे ने लिखा कि दुल्हन कोई खास तो नहीं लग रही। मलाइका अरोड़ा में क्या कमी थी? ये कौन सी बहुत शरीफ है शादी का माहौल है और इसने कैसे कपड़े पहन रखे हैं।

15 साल छोटी शूरा संग किया निकाह

अरबाज ने खुद से 15 साल छोटी शूरा संग शादी रचाई है और शूरा पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया है। वहीं अरबाज के शादी के मौके पर खान परिवार के साथ बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी शिरकत की थी। बता दें कि इस शादी में फराह खान, साजिद खान, रवीना टंडन, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख सहित बी-टाउन के कई सितारे पहुंचे थे।

यह भी पढ़े: Ayodhya Ram Mandir: अमित शाह पर उद्धव ठाकरे भड़के, बोले – श्रीराम पर BJP का विशेष अधिकार…