Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस-16 : अर्चना गौतम ने की अपनी “दीदी” प्रियंका गाँधी से मुलाक़ात

बिग बॉस-16 : अर्चना गौतम ने की अपनी “दीदी” प्रियंका गाँधी से मुलाक़ात

मुंबई: बिग बॉस-16 में अर्चना गौतम ने अपने देसी अंदाज से सबका दिल जीत लिया था। यही वजह है कि आज वो ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ के नाम से मशहूर हो गई हैं। बिग बॉस-16 में अर्चना बड़े-बड़े सेलेब्स से पंगा लेते हुई नजर आईं। उन्होंने अपने बेबाक अंदाज से बिग बॉस-16 की टीआरपी बढ़ाने में योगदान […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2023 22:47:02 IST

मुंबई: बिग बॉस-16 में अर्चना गौतम ने अपने देसी अंदाज से सबका दिल जीत लिया था। यही वजह है कि आज वो ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ के नाम से मशहूर हो गई हैं। बिग बॉस-16 में अर्चना बड़े-बड़े सेलेब्स से पंगा लेते हुई नजर आईं। उन्होंने अपने बेबाक अंदाज से बिग बॉस-16 की टीआरपी बढ़ाने में योगदान दिया। वहीं शो में अर्चना के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल वक्त तब आया था जब उन्हें बीच शो से बाहर कर दिया गया था। दरअसल, अर्चना को शो में कई बार दीदी बोलते हुए सुना गया था। जिसके बाद शिव ठाकरे ने इसे लेकर उनका मजाक उड़ाया था और गुस्से में अर्चना ने उनका गला पकड़ लिया था। अब शो से बाहर निकलने के बाद अर्चना ने अपनी राजनीतिक जर्नी फिर से शुरू कर दी है और अब वो प्रियंका गाँधी से मिली, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

प्रियंका ने कही ये बात

दीदी प्रियंका गाँधी से मिलने अर्चना गौतम रायपुर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने वहां से अपनी तस्वीरें भी साझा की। फोटोज में अर्चना, प्रियंका गाँधी से बात करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान अर्चना गौतम ब्लैक कलर की साड़ी में नजर आईं, जो उनपर खूब जच भी रही थी। तस्वीरों को शेयर करते हुए अर्चना गौतम ने कहा – उनकी पूरा जीवन प्रियंका का है। इसके अलावा उन्होंने लिखा- मेरी दीदी प्रेरणा हैं, जब तक जिंदगी है ये आपकी है।

निजी सचिव पर अर्चना ने लगाया आरोप

हाल ही में, अर्चना ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर आरोप लगाया था। एक्ट्रेस का कहना है कि प्रियंका के निजी सचिव ने उन्हें धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर वह ज्यादा बोलेंगी तो वह उन्हें जेल में बंद कर देंगे। निजी सचिव संदीप सिंह के इस व्यव्हार के बारे में अर्चना ने फेसबुक लाइव पर चर्चा की। अर्चना का कहना है कि निजी सचिव संदीप प्रियंका को किसी से मिलने तक नहीं देते है। उन्हें भी प्रियंका से मिलने में एक साल का समय लग गया था। अर्चना का गौतम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार