Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • केके ने जिस स्टेज पर आखरी बार किया परफॉर्म, क्या है उसका सच?

केके ने जिस स्टेज पर आखरी बार किया परफॉर्म, क्या है उसका सच?

नई दिल्ली, 31 मई का दिन केके के जीवन का आखिरी दिन होगा यह बात किसी ने सपने में भी नहीं सोची होगी. उनकी इस अचानक मौत से संगीत जगत को तो बड़ा सदमा लगा ही साथ ही उनके वो फैंस जो कोलकाता में केके का आखिरी कॉन्सर्ट एन्जॉय कर रहे थे उनकी अचानक मौत […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2022 17:03:46 IST

नई दिल्ली, 31 मई का दिन केके के जीवन का आखिरी दिन होगा यह बात किसी ने सपने में भी नहीं सोची होगी. उनकी इस अचानक मौत से संगीत जगत को तो बड़ा सदमा लगा ही साथ ही उनके वो फैंस जो कोलकाता में केके का आखिरी कॉन्सर्ट एन्जॉय कर रहे थे उनकी अचानक मौत को समझ ही नहीं पाए. अब मशहूर सिंगर केके की मौत और उनकी आखिरी परफॉरमेंस वाले स्टेज को लेकर गायक अर्जुन कानूनगो ने एक बड़ा खुलासा किया है.

क्या बोले अर्जुन कानूनगो

मालूम हो अपनी मौत से ठीक पहले केके ने कोलकाता के नजरूल ऑडिटोरियम में परफॉर्म किया था. यह उनकी आखिरी परफॉरमेंस थी. कई बुद्धिजीवी कहते हैं कि इस दौरान ही उनकी तबियत बिगड़ी जिससे घुटन और दिल का दौरा पड़ा व उनकी मौत हो गई. अब नजरूल ऑडिटोरियम के इस मंच की कहानी को अर्जुन कानूनगो ने बया किया है. उन्होंने अपने हाल ही के दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान इसका ज़िक्र करते हुए कहा, केके से पहले उन्होंने उस जगह परफॉर्म किया था. वह जगह काफी गर्म थी. जिस वजह से सांस तक लेने में मुश्किल हो रही थी. गर्मी इतनी अधिक थी कि ऐसी तक काम नहीं कर रहा था.

रखरखाव ठीक नहीं था

नजरूल स्टेडियम के बारे में बताते हुए सिंगर ने आगे कहा कि उस जगह और ऑडिटोरियम का रख रखाव बिल्कुल भी ठीक नहीं था. जबकि ऐसी जगहों की देख रेख अच्छी होनी चाहिए. आगे कंपनी पर सवाल उठाते हुए अर्जुन ने कहा, कि यदि कंपनी यह जानती थी कि केके की तबियत खराब है तो उन्हें शो बंद कर देना चाहिए था. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यह सिर्फ एक शो था.

गर्मी लगने और दम घुटने जैसी शिकायत

बता दें, 31 मई के दिन अचानक बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके की मौत हो गई. जहां केके ने अपनी मौत से तुरंत पहले कोलकाता के नजरूल स्टेडियम में परफॉर्म किया था. उनके आखिरी परफॉमेन्स की कई वीडिओज़ भी सामने आई थीं जिसमें केके गर्मी लगने और दम घुटने जैसी शिकायत करते दिखाई दे रहे थे.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें