Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Malaika Arora की प्रेग्नेंसी की खबरों पर अर्जुन कपूर को आया गुस्सा, बोले- ‘हम भी इंसान हैं’

Malaika Arora की प्रेग्नेंसी की खबरों पर अर्जुन कपूर को आया गुस्सा, बोले- ‘हम भी इंसान हैं’

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिलेशन अक्सर चर्चा में रहता है, जिसके चलते कई बार कपल ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुके हैं. लेकिन दोनों को इन ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस दौरान एक खबर सामने आई थी कि मलाइका अरोड़ा प्रेग्नेंट हैं. वहीं अब इन अफवाहों का […]

Arjun Kapoor got angry on the news of Malaika Arora's pregnancy
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2023 15:10:11 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिलेशन अक्सर चर्चा में रहता है, जिसके चलते कई बार कपल ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुके हैं. लेकिन दोनों को इन ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस दौरान एक खबर सामने आई थी कि मलाइका अरोड़ा प्रेग्नेंट हैं. वहीं अब इन अफवाहों का खंडन करते हुए बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने एक बयान में कहा है कि उनके पर्सनल लाइफ के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए. मीडिया को दिए गए एक नए इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने इस तरह की झूठी अफवाह से उन पर पड़ने वाले असर पर रिएक्शन दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

अर्जुन कपूर को आया गुस्सा

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि नेगेटिविटी फैलाना आसान है. मुझे ऐसा लगता है कि यह लोगों का ध्यान आकर्षित करता है क्योंकि यह कुछ वक्त से सुर्खियों में रहा है. इस दौरान अर्जुन ने आगे कहा कि देखिए, हम सब एक्टर्स हैं, हमारी निजी लाइफ एक हद तक हमेशा पर्सनल नहीं होती है. इसीलिए इस प्रोफेशन में अफवाहें फैलाना आम बात है. अर्जुन का कहना है कि हम एक्टर्स मीडिया के भरोसे रहते हैं कि हमारी बात वह जनता तक पहुंचाए, इसीलिए हम चाहते हैं कि आप सभी इस बात का ध्यान रखें कि हम भी इंसान हैं.

लगभग 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे अर्जुन-मलाइका

बता दें कि बीते साल 2022 नवंबर के महीने में अर्जुन कपूर ने इस खबर को गलत बताया कि मलाइका अरोड़ा प्रेग्नेंट थीं. एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गुस्सा जाहिर करते हुए रिपोर्ट का एक स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया था. वहीं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दोनों लगभग 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

अमेरिका में बोले राहुल गांधी- कुछ लोगों का बस चले तो भगवान को भी समझा दें