Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अर्जुन रामपाल ने मॉडल बनी बेटी मायरा की तस्वीर शेयर की, लोगों ने कहा- ‘मम्मी जैसी’

अर्जुन रामपाल ने मॉडल बनी बेटी मायरा की तस्वीर शेयर की, लोगों ने कहा- ‘मम्मी जैसी’

मुंबई: बॉलीवुड के कई सेलेब्स के बच्चे अपने माता-पिता की तरह एक्टिंग को छोड़कर किसी और फील्ड में करियर बनाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अब तक कई कलाकारों के बच्चों ने ऐसा किया हैं. उनमें से एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल का नाम भी शामिल हैं. अर्जुन रामपाल की लाडली मायरा रामपाल ने […]

Arjun Rampal shared picture of his daughter
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2023 14:49:22 IST

मुंबई: बॉलीवुड के कई सेलेब्स के बच्चे अपने माता-पिता की तरह एक्टिंग को छोड़कर किसी और फील्ड में करियर बनाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अब तक कई कलाकारों के बच्चों ने ऐसा किया हैं. उनमें से एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल का नाम भी शामिल हैं. अर्जुन रामपाल की लाडली मायरा रामपाल ने कल गुरुवार को डायर के साल 2023 प्री-फॉल फैशन शो में रैंप वॉक किया है. इस बात की सूचना एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

अर्जुन रामपाल की लाडली ने किया रैंप डेब्यू, गजब का Confidence देख एक्टर के  साथ- साथ लोग भी हुए हैरान - arjun-rampal-daughter-made-her-ramp-debut -  Nari Punjab Kesari

इंस्टाग्राम पर बेटी मायरा की तस्वीर को किया शेयर

उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी मायरा रामपाल की तस्वीर को शेयर किया है. इस शेयर हुई तस्वीर में वह पिंक कलर की ड्रेस में दिख रही हैं. वहीं बेटी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने मायरा की काफी प्रशंसा की है. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ‘आज मेरी खूबसूरत नन्ही प्रिंसेस, अपने पहली रैंप वॉक पर चली है. जो कि क्रिश्चियन डायर के लिए था.’ साथ ही एक्टर ने लिखा ‘इन सब के बीच सबसे अच्छी बात यह थी कि यह सब कुछ उसने अपनी क्षमता के आधार पर किया. दर्शकों से लेकर फिटिंग तक. सभी टफ कम्पटीशन से चुने गए. उसने हम सब को बेहद गौरवान्वित किया है. उसकी और भी ज्यादा सफलता, प्यार और खुशी की इच्छा करता हूं। मुबारक मायरा आप एक स्टार हैं.’

Arjun Rampal | Arjun Rampal की बेटी की खूबसूरती के आगे सारा-तारा सब हुईं  फेल, लेटेस्ट तस्वीरों में दिखा उनका बॉस लेडी लुक

बता दें, सोशल मीडिया अकाउंट पर अर्जुन रामपाल द्वारा शेयर की बेटी की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं अब अभिनेता के फैंस सोशल मीडिया पर बेटी मायरा रामपाल की फोटो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. साथ ही कई लोग इस तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट कर लिखा, ‘बिल्कुल अपनी मां की तरह है.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘माता-पिता की तरह शानदार काम करना.’ साथ ही इस तस्वीर पर कई शकस ने कमेंट किए हैं. हालांकि, मायरा अर्जुन रामपाल की पूर्व पत्नी मेहर जेसिया की बेटी हैं.

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’