Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अरमान मलिक की दोनों बीवियां एक साथ प्रेग्नेंट, तस्वीरों के बाद लोगों ने खूब सुनाया

अरमान मलिक की दोनों बीवियां एक साथ प्रेग्नेंट, तस्वीरों के बाद लोगों ने खूब सुनाया

Youtuber Armaan Malik: अपनी दो बीवियां रखने को लेकर देश भर में मशहूर होने वाले अरमान मलिक की इस समय जमकर खिंचाई हो रही है. इंटरनेट पर लोग तमाम तरह की बातें करते नज़र आ रहे हैं. इस शोर-शराबे के पीछे की वजह उनकी दोनों बीवियां है. बता दें, अरमान मलिक की दोनों बीवियां एक […]

अरमान मलिक की दोनों बीवियां
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2022 21:54:54 IST

Youtuber Armaan Malik: अपनी दो बीवियां रखने को लेकर देश भर में मशहूर होने वाले अरमान मलिक की इस समय जमकर खिंचाई हो रही है. इंटरनेट पर लोग तमाम तरह की बातें करते नज़र आ रहे हैं. इस शोर-शराबे के पीछे की वजह उनकी दोनों बीवियां है. बता दें, अरमान मलिक की दोनों बीवियां एक ही समय पर प्रेग्नेंट है. इसके बारे में खुद अरमान ने बताया है. बस फिर क्या था…. तस्वीरों के सामने आते ही इंटरनेट पर तरह-तरह की बातें गर्दिश करने लगी.

 

अपनी बीवियों के माँ बनने पर खुश है अरमान

 

अरामान मलिक के ज़रिए शेयर की गई इन तस्वीरों में उनकी दोनों बीवियां नजर आ रही है. बता दें, अरमान की बीवियों का नाम कृतिका मलिक और पायल मलिक है. इन तस्वीरों में कृतिका और अपने बेबी बंप को शो कर रही है. इस दरमियान दोनों के पति अरमान मलिक अपनी बीवियों के पेट को चूमते हुए भी नज़र आ रहे हैं. साथ ही अरमान मालिक का बेटा भी नज़र आ रहा है. अरमान की दोनों बीवियां सफ़ेद और गुलाबी कपड़ों में नजर आ रही है. इस दरमियान अरमान बेहद खुश नज़र आये.

Inkhabar

लोगों ने जताया ऐतराज़

जैसा कि हमने आपको बताया कि अरमान मलिक की इन तस्वीरों पर लोग तमाम तरह की बातें बना रहे हैं और अपनी नाराज़गी व गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोग इसे घटिया बता रहे हैं. एक ने लिखा, “ये कैसी लड़कियां है जो अपना पति तक शेयर कर लेती हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि, “ओह नो! ये दोनों एक साथ प्रेग्नेंट हैं!”

 

चाहनेवाले भी कम नहीं

 

मलिक के सोशल मीडिया पर 15 लाख के करीब चाहने वाले मौजूद है जो उन्हें फॉलो करते हैं. मलिक ने साल 2011 में प्रिया से शादी रचाई थी और दोनों का चिरायु नाम का एक बेटा भी है. इसके बाद साल 2018 में अरमान ने अपनी बीवी की ख़ास सहेली कृतिका से भी शादी कर ली थी. तभी से परिवार में ये चारों राज़ी-ख़ुशी से रह रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना