Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अरशद वारसी-बरुन सोबती फंसे कर्म, परिणाम और नियति की उलझन में, सस्पेंस के साथ लौट रहा है ‘असुर’

अरशद वारसी-बरुन सोबती फंसे कर्म, परिणाम और नियति की उलझन में, सस्पेंस के साथ लौट रहा है ‘असुर’

मुंबई: लॉकडाउन में जिन शोज ने ओटीटी पर लोगों को सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट किया, उन जबरदस्त शोज में से एक था अरशद वारसी और बरुन सोबती स्टारर शो ‘असुर’. वहीं मर्डर मिस्ट्री में माइथोलॉजी के कॉम्बिनेशन से बने इस शानदार क्राइम थ्रिलर शो ने लोगों को बांधकर रखा. साथ ही ओटीटी डेब्यू कर रहे बॉलीवुड […]

'Asur 2' trailer release
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2023 13:18:36 IST

मुंबई: लॉकडाउन में जिन शोज ने ओटीटी पर लोगों को सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट किया, उन जबरदस्त शोज में से एक था अरशद वारसी और बरुन सोबती स्टारर शो ‘असुर’. वहीं मर्डर मिस्ट्री में माइथोलॉजी के कॉम्बिनेशन से बने इस शानदार क्राइम थ्रिलर शो ने लोगों को बांधकर रखा. साथ ही ओटीटी डेब्यू कर रहे बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी का काम देखकर लोग बेहद इम्प्रेस हुए थे. इतना ही नहीं बरुन सोबती, शरीब हाशमी और रिद्धि डोगरा के साथ शो की स्टार कास्ट भी बेहद दमदार थी.

‘असुर 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

मर्डर मिस्ट्री शो ‘असुर’ का पहला सीजन एक जबरदस्त सस्पेंस के साथ खत्म हुआ था. दर्शक तभी से ये जानने के लिए काफी उत्सुक्त थी कि इस शो में आगे क्या होने वाला है. लेकिन इस शो के मेकर्स ने दूसरा सीजन लाने में अपना पूरा वक्त लिया और आखिरकार 3 साल के लंबे इंतजार के बाद ‘असुर 2’ अब रिलीज होने जा रही है. बता दें कि ‘असुर 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है. वहीं ट्रेलर में साफ दिख रहा है कि जैसा एंगेजिंग पहला सीजन था, वैसा ही नया सीजन भी सस्पेंस के उसी लेवल को छूने वाला है.

Asur 2 First Look: सालों के इंतजार के बाद लौट रही 'असुर 2', डरावनी है अरशद वारसी-बरुन सोबती की सीरीज - Asur 2 First Look arshad warsi barun sobti scary thriller series

कब और कहां देख सकते है ‘असुर 2’?

इस हिट शो की सस्पेंस से भरी कहानी, माइथोलॉजी के टच के साथ एक शानदार क्राइम थ्रिलर का प्लॉट तैयार कर रही है जिसका फिनाले दूसरे सीजन में दिख सकता है. इसके अलावा इस जबरदस्त कहानी के साथ, एक शानदार स्टारकास्ट का साथ आना भी ‘असुर 2’ को एक्साइटिंग बना रहा है. रिलीज हुए ट्रेलर में तो बेहद दम नजर आ रहा है. अब देखना ये है कि शो कैसा है ये भी गुरुवार, 1 जून को पता चलेगा.

तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत