Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कुणाल खेमू का चालान कटने पर मुंबई पुलिस से बोले अरशद वारसी- मैं दे सकता हूं जमानत

कुणाल खेमू का चालान कटने पर मुंबई पुलिस से बोले अरशद वारसी- मैं दे सकता हूं जमानत

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू के खिलाफ मुंबई पुलिस ने बिना हेलमेट पहने ड्राइनिंग करने पर चालान काट दिया है. हालांकि कुणाल खेमू ने भी अपनी गलती का एहसास करते हुए माफी मांग ली है, लेकिन अब अरशद वारसी ने ट्वीट कर मुंबई पुलिस को कहा है कि वो कुणाल की जमानत दे सकते हैं.

कुणाल खेमू अरशद वारसी
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2018 05:36:45 IST

मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर कुणाल खेमू को मुंबई की सड़को पर बाइक चलना महंगा पड़ा क्योंकि मुंबई ट्रफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहने उनका चालान कर दिया है. हालांकि खुद कुणाल खेमू ने भी अपनी इस हरकत पर माफी मांग ली है. लेकिन अब अरशद वारसी ने कुणाम खेमू के सपोर्ट में उतर गए हैं. आरशद वारसी ने कुणाल खेमू के सपोर्ट में मुंबई पुलीस को टैग करके एक ट्वीट किया है. अरशद वारसी ने मुंबई पुलिस की ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है वो कुणाल के लिए जमानत दे सकते हैं. 

दरअसल मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर  कुणाल खेमू को टैग करते हुए लिखा था कि आपकों बाइक पसंद हैं और हमें सभी नागिरिक की सुरक्षा पसंद हैं. कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. उम्मीद है कि आगे से आप सभी नियमों का पालन करेंगे. इसके जवाब में कुणाल ने ट्विटर पर मांफी मांगी और माना की उनसे गलती हुई हैं.

लेकिन इसके बाद अरशद वारसी ने मुंबई पुलिस के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि मैं कुणाल को जमानत दे सकता हूं, हम दोनों साथ में घूमते हैं और वो हमेशा फुल राइडिंग गियर में रहता है. वहीं ट्विटर ने पर मांगी मागते हुए पोस्ट में लिखा था कि जब मैंने जब यह फोटो देखी तो यह बहुत शर्मनाक था. मुझे बाइक चलाना पसंद है और मैं हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाता हूं. मैं नही चाहता हूं की मैं समाज में कोई भी गलत उदाहरण पेश करू. 

बता दें  कि कुणाल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दूरदर्शन के वेद रही निर्देशित शो गुल गुलशन थी. कुणाल ने अपने फिल्मी किरयर की शुरूआत महेश भट्ट की फिल्म सिर से कि है. वह इस फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे. इसके बाद फिल्म राजा हिन्दुस्तानी, जख्म, भाई, हम हैं राही प्यार के’ में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुके हैं. कुणाल ने नवाब खानदान की बेटी सोहा अली खान के साथ शादी की है. सोहा अली खान ने इनाया को जन्म दिया. इनाया भी भाई तैमूर अली खान की तरह काफी पॉपलुर हैं.

कुणाल खेमू को सड़क पर टशन दिखाना पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने काटा चालान, अभिनेता ने मांगी माफी

VIDEO: बेटे के साथ मस्ती करते दिखे शाहरुख खान, अबराम की आइस स्केटिंग उड़ा देगी बड़े-बड़ों के होश

Tags