Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: अर्शी खान ने मारी ‘इश्क में मरजावां’ शो में एंट्री, हॉट अदाओं से होली का माहौल हो गया और भी रंगीन

Video: अर्शी खान ने मारी ‘इश्क में मरजावां’ शो में एंट्री, हॉट अदाओं से होली का माहौल हो गया और भी रंगीन

अर्शी खान कलर्स टीवी पर आने वाले शो ‘इश्क में मरजावां’ के होली स्पेशल एपिसोड में नजर आई. ‘इश्क में मरजावां शो के होली स्पेशल एपिसोड में अर्शी खान अपनी हॉट अदाओं के साथ डांस करते हुए नजर आईं

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 4, 2018 00:55:49 IST

मुंबई: सलमान खान के मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस एक ऐसा शो है जो न सिर्फ बिग बॉस विजेता के बल्कि शो के सभी कंटेस्टेंट के लिए किस्मत के दरवाजे खोल देता है. बिग बॉस 11 में अपनी अदाओं और लफ्जों से लोगों के दिलों पर राज करनी वालीं अर्शी खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. बिग बॉस के घर से सुर्खियां बटोरने के बाद अर्शी खान अब टीवी पर नजर आईं. जी हां अर्शी खान कलर्स टीवी पर आने वाले शो ‘इश्क में मरजावां’ में नजर आई हैं. हालांकि अर्शी इस शो में कैमियो करती हुई नजर आई हैं, लेकिन थोड़ी देर में भी अर्शी खान टीआरपी बटोर गईं.

अर्शी खान ने अपने इंंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो भी शेयर की हैं. इन वीडियो में अर्शी खान लहंगा-चोली पहने अपनी हॉट अदाओं में लटके-झटके लगाती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल अर्शी खान 2 मार्च को दिखाए गए  ‘इश्क में मरजावां’  के होली स्पेशल एपिसोड में नजर आई हैं. इस दौरान अर्शी खान ने होली के रंगों के साथ अपनी सेक्सी अदाओं से शो में जलवा बिखेरा.

https://www.instagram.com/p/BfvQJZdFCOf/?taken-by=arshikofficial

बता दें कि हाल ही में यह भी खबर आई थी कि अर्शी खान बहुत ही जल्द बाहुबली प्रभास के साथ फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं. बिग बॉस के घर में अर्शी खान लगातार सुर्खियों में बनी रही हैं. बिग बॉस के घर में अर्शी खान और शिल्पा शिंदे का रिश्ता चर्चा में रहा है. वहीं शो के दौरान अर्शी खान और शिल्पा शिंदे के रिश्तों में कई रूप भी दर्शकों को देखने को मिले हैं. Voot पर देखें अर्शी खान के हॉट जलवों के भरा  ‘इश्क में मरजावां’  शो का ये होली स्पेशल एपिसोड….

Tags