Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arti Singh Injured: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह को लगी चोट, करानी पड़ी सर्जरी

Arti Singh Injured: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह को लगी चोट, करानी पड़ी सर्जरी

मुंबई: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह (Arti Singh) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. हाल ही में, अभिनेत्री को चोट लग गई है, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और इसी दौरान आरती की सर्जरी भी हुई. एक्ट्रेस के साथ ये सब 23 […]

Arti Singh Injured
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2023 11:27:31 IST

मुंबई: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह (Arti Singh) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. हाल ही में, अभिनेत्री को चोट लग गई है, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और इसी दौरान आरती की सर्जरी भी हुई. एक्ट्रेस के साथ ये सब 23 अप्रैल 2023 को हुआ, जब एक रेस्टोरेंट में अपने करीबी दोस्तों के साथ डिनर एंजॉय कर रही थी. दरअसल इस दौरान आरती सिंह से गलती से एक ग्लास टूट गया था, जिसका कांच उनके हाथ में चला गया था. इस कारण उनकी सर्जरी भी हुई.

एक्ट्रेस को लगी चोट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आरती सिंह का कहना है कि मैं 23 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ डिनर करने गई थी, जहां मुझसे एक ग्लास टूट गया था, मुझे आभास ही नहीं हुआ कि उसके कांच के टुकड़े मेरे हाथ में चले गए हैं. वहीं मैं रातभर दर्द में थी और फिर सुबह होते ही मैं डॉक्टर के पास चली गई, क्योंकि मुझसे दर्द बिल्कुल सहा नहीं जा रहा था. वहीं डॉक्टर के पास चेकअप होने के बाद पता चला कि मेरे हाथ में 7 कांच के टुकड़े चले गए हैं. उन्होंने मेरे हाथ में कांच के टुकड़े निकाले और इंजरी को बंद करने के लिए 6 टांके भी लगाए.

Arti Singh Injured | टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह हुईं चोटिल, करनी पड़ी सर्जरी, जानिए अब कैसी है तबीयत | Navabharat (नवभारत)

आरती ने अस्पताल से शेयर किया वीडियो

आरती सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉस्पिटल से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बेड पर लेटकर अपने टेलीविजन शो की लॉन्चिंग देखती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ये हफ्ता बिल्कुल आसान नहीं रहा है. सबसे मुश्किल दौर में से एक था.. सर्जरी से गुजरी. आरती ने आगे लिखा कि कांच टूट कर हाथ के अंदर चला गया. मेरे शो की लॉन्चिंग मेरे लिए अस्पताल में हुई, धन्य हूं कि कुछ और बड़ा नहीं हुआ. मुझे सिर्फ इतना पता है कि गुरूजी ने मुझे बचा लिया है और मेरा बेहद ख्याल भी रखा गया. जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी है. आरती ने आगे लिखा कि काम शुरू होते ही मैं हॉस्पिटल पहुंच गई, लेकिन मैं शेरनी हूं. मजबूत होकर जल्द ही वापस लौटूंगी. अपनी स्माइल को बरकरार रखते हुए.

यह भी पढ़ें-

Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा