Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Article 15 Movie Critics Review : आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 ने जीता फिल्म समीक्षकों का दिल, मिले इतने स्टार

Article 15 Movie Critics Review : आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 ने जीता फिल्म समीक्षकों का दिल, मिले इतने स्टार

Article 15 Movie Critics Review: आयुष्मान खुराना की मच अवेटे़ड फिल्म आर्टिकल 15 ने आज 28 जून को रिलीज हो गई है. फिल्म आर्टिकल 15 को फिल्म समीक्षरकों से शानदार रिव्यू मिले हैं. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 जातिवाद समाज के भेदभाव वाले घिनौने चेहरे को आइना दिखा रही है.

ayushmann khurrana starrer article 15 gets fabulous review by Film critics
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2019 12:36:36 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की मच अवेटे़ड फिल्म आर्टिकल 15 ने आज 28 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया है. फिल्म आर्टिकल 15 पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है. दर्शकों के साथ-साथ आयुष्मान खुराना की फिल्म ने समीक्षकों का भी दिल जीता है. आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 को समीक्षकों से शानदार रिव्यू मिले है. क्रिटिक्स ने फिल्म आर्टिकल 15 को 3.5 से लेकर 4 स्टार्स तक रेटिंग दी है. इसके अलावा फिल्म को बॉलीवुड स्टार्स की तरफ से भी शानदार रिस्पॉन्स मिले हैं. 

जी हां. आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल  15 को समीक्षकों से शानदाऱ रिस्पॉन्स मिले हैं. फिल्मफेयर ने फिल्म आर्टिकल 15 को 4 स्टार दिए हैं, वहीं Zoom ने भी फिल्म को 4 स्टार्स तक रेटिंग दी है. वहीं फिल्म क्रिटिक्स सुभाष के झा ने आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 को पांच स्टार्स तक दे दिए हैं. फिल्म का पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल देखने को मिल रहा है. फिल्म को स्टार्स की तरफ से भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. 

वहीं आर्टिकल 15 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हाल के बारे में बात करें तो समीक्षकों को पिल्म से काफी उम्मीदें है. वहीं फिल्म को मिले शानदार रिस्पॉन्स को भी देखते हुए इसके पहले दिन की कमाई का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. कुछ ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि आर्टिकल 15 पहले दिन 5 से 6 करोड़ के आस पास कमाई कर सकती है. आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग डे कलेक्शन कर सकती है.

Article 15 Movie Box Office Collection Day 1 Prediction: आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग के लिए तैयार

Article 15 Movie Celebrity Reaction: आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 देखने के बाद सेलेब्स ने कहा- Must Watch

Tags