Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bobby Deol: जूनियर देओल के बेटे ‘एनिमल पार्क’ से पहले या बाद में करेंगे डेब्यू, बॉबी ने खुद किया खुलासा

Bobby Deol: जूनियर देओल के बेटे ‘एनिमल पार्क’ से पहले या बाद में करेंगे डेब्यू, बॉबी ने खुद किया खुलासा

मुंबई: इस समय बॉबी देओल की किस्मत के सितारे बुलंदियों पर है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. बता दें कि फिल्म को ब्लॉकबस्टर के तौर पर पहचान मिली है. इस फिल्म में उनके नेगेटिव किरदार की कई लोगों ने तारीफ की है. अपनी एक्टिंग की […]

Bobby Deol
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2023 12:58:26 IST

मुंबई: इस समय बॉबी देओल की किस्मत के सितारे बुलंदियों पर है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. बता दें कि फिल्म को ब्लॉकबस्टर के तौर पर पहचान मिली है. इस फिल्म में उनके नेगेटिव किरदार की कई लोगों ने तारीफ की है. अपनी एक्टिंग की तमाम तारीफों के बावजूद उन्होंने हाल ही में अपने दोनों बेटों आर्यमन और धरम देओल के एक्टिंग डेब्यू के बारे में बात की.

बॉबी ने किया खुलासा

अभिनेता बॉबी देओल ने बताया कि उनके बेटे इंडस्ट्री में आएंगे, लेकिन वो दोनों अभी बहुत छोटे हैं. हालांकि अभिनेता ने कहा कि उनका बड़ा बेटा सिर्फ 22 साल का है और छोटा बेटा 19 साल का है. बता दें कि अगले तीन से चार वर्षों में वो इंडस्ट्री में प्रवेश करेंगे. अभिनेता ने आगे ये भी साफ किया कि अपने बेटों को लॉन्च करने कोई योजना नहीं बनाई है, और उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि आर्यमान प्रशिक्षण लें रहे है, ताकि खुद पर कड़ी मेहनत कर सकते है. हालांकि बेटों की तारीफ करते हुए बॉबी ने बताया कि हाल ही में उनके बड़े बेटे ने एनवाईयू स्टर्न से ऑनर्स के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त कर ली है. वो एक ऐसा बच्चा है, दरअसल जो अपना पूरा दिमाग लगाता है और वास्तव में कड़ी मेहनत करता है.

जब बेरोज़गार बॉबी देओल से बेटे पूछने लगे सवाल, मम्मी की तरह आप क्यों नहीं  जाते काम पर – – LatestBollyWoodNews
हालांकि अभिनेता ने ये भी खुलासा किया कि जो तस्वीरें लोग इंस्टाग्राम पर देखते हैं. हालांकि उनमें से अधिकांश उन्हीं के द्वारा ली गई होती हैं. दरअसल अभिनेता ने बताया कि उनके बेटों को फिल्म निर्माण के बारे में संपादन से लेकर दृश्य, सभी चीजों पर बात करना पसंद है. जब हम एक फिल्म देख रहे होते हैं तो वो तकनीकी पक्ष के बारे में बात करते हैं.

Box Office Report: एनिमल की रफ्तार हुई धीमी, सैम बहादुर का जाने कैसा है हाल