Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Athiya Shetty-KL Rahul : मई में होगा कपल का ग्रैंड रिसेप्शन, देरी की ये है वजह

Athiya Shetty-KL Rahul : मई में होगा कपल का ग्रैंड रिसेप्शन, देरी की ये है वजह

मुंबई: Athiya Shetty-KL Rahul wedding:बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल काफी टाइम से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अपनी शादी की ख़बरों को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल होती रहती है। दोनों के फैंस कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं। […]

KL Rahul and Athiya Shetty
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2023 16:31:29 IST

मुंबई: Athiya Shetty-KL Rahul wedding:बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल काफी टाइम से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अपनी शादी की ख़बरों को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल होती रहती है। दोनों के फैंस कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं। अब कपल की शादी तो कुछ दिनों में होने वाली है लेकिन रिसेप्शन थोड़ी देरी से होगा। बताते हैं आपको इसके पीछे की वजह।

कब होगा ग्रैंड रिसेप्शन

एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सिनेमा इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत से जुड़े लगों के लिए मई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी घरेलू सीरीज में बीजी है। यही वजह है कि मई में IPL के खत्म होने के बाद कपल एक बड़ी पार्टी का आयोजन करेगा। हालांकि दोनों परिवारों की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।

गेस्ट को फॉलो करने होंगे रूल्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में आने वाले मेहमानों को शेट्टी परिवार की रूल्स बुक फॉलो करनी होगी। मेहमानों को शादी के दौरान कोई भी फोटोज ना लेने को कहा गया है।खबर तो ये भी आ रही है कि गेस्ट के फोन को शादी में एंट्री से पहले ही एक जगह जमा किया जाएगा।

कब करेंगे शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अथिया और राहुल की शादी 23 जनवरी को होगी। कहा जा रहा है कि कपल सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में सात फेरे लेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक कपल की 21 जनवरी को प्री-वेडिंग रस्में पूरी हो चुकी हैं। शादी में कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे।

लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं कपल

राहुल और अथिया करीब तीन साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ वेकेशन पर जाते रहते हैं। काफी समय तक दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में किसी को नहीं बताया था। अथिया अक्सर केएल राहुल के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में शामिल हुई है।

अभिनेत्री का करियर

आथिया के करियर की बात करे तो अभिनेत्री ने साल 2015 में सूरज पंचोली की फिल्म ‘हीरो’ से शुरुआत की थी। इसके अलावा अभिनेत्री दो और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जो हैं फिल्म ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर।’इस फिल्म में इनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त