Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Atrangi re: अक्षय कुमार की फिल्म ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर आज, इस तारीख को रिलीज़ होगी फिल्म

Atrangi re: अक्षय कुमार की फिल्म ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर आज, इस तारीख को रिलीज़ होगी फिल्म

मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अब इस साल की अपनी दूसरी रिलीज़ की तैयारी में है. बीते दिनों अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज़ हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का परफॉर्म किया. अब अक्षय अपनी दूसरी रिलीज़ यानी ‘अतरंगी रे’ ( Atrangi re ) के प्रमोशन्स में जुटे हैं. फिल्म का ट्रेलर आज मोशन […]

Atrangi re
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2021 11:39:39 IST

मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अब इस साल की अपनी दूसरी रिलीज़ की तैयारी में है. बीते दिनों अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज़ हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का परफॉर्म किया. अब अक्षय अपनी दूसरी रिलीज़ यानी ‘अतरंगी रे’ ( Atrangi re ) के प्रमोशन्स में जुटे हैं. फिल्म का ट्रेलर आज मोशन पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज़ होगा. फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है.

‘अतरंगी रे’ में अक्षय के साथ नज़र आएंगे सारा और धनुष

अक्षय कुमार इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन्स में जुटे हैं. इस फिल्म में अक्षय पहली बार धनुष और सारा अली खान के साथ नज़र आएंगे. इस फिल्म के जरिए अक्षय पहली बार आनंद एल राय जैसे निर्देशक के साथ जुड़े हैं. रांझणा, तनु वेड्स मनु फ्रेंचाइजी और जीरो जैसी फिल्में बना चुके आनंद प्रेम कहानियों को अलग ढंग से पेश करने के लिए जाने जाते हैं. अक्षय ने फिल्म के नये पोस्टर शेयर कर के रिलीज तारीख का एलान किया. इसके साथ उन्होंने लिखा कि, ‘एक प्रेम कहानी से अधिक जादुई कुछ भी नहीं है. अतरंगी रे ऐसी ही कहानी है.’

फिल्म का ट्रेलर आज यानी बुधवार को रिलीज़ होगा.

यह भी पढ़ें :

Smriti Irani at Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में स्मृति ईरानी को गार्ड ने सेट पर जाने से रोका, नाराज मंत्री शूटिंग किए बिना ही लौटीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को करेंगे Jewar Airport का शिलान्यास, उत्तर प्रदेश को मिलेगा 5वां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

 

Tags