Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ देखने पहुंचे अक्षय कुमार, बेटी नितारा भी आई नजर

अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ देखने पहुंचे अक्षय कुमार, बेटी नितारा भी आई नजर

मुंबई: अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ : फिल्म को सीधे अंग्रेजी भाषा के अलावा विभिन्न भाषाओं में दुनिया भर में 16 दिसंबर के दिन रिलीज किया गया है। यह फिल्म 2009 में जेम्स कैमरून द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘अवतार’ का अगला पार्ट है। फिल्म को रिलीज होने के बाद से ही फैंस की तरफ […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2022 18:11:30 IST

मुंबई: अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ : फिल्म को सीधे अंग्रेजी भाषा के अलावा विभिन्न भाषाओं में दुनिया भर में 16 दिसंबर के दिन रिलीज किया गया है। यह फिल्म 2009 में जेम्स कैमरून द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘अवतार’ का अगला पार्ट है। फिल्म को रिलीज होने के बाद से ही फैंस की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ‘अवतार – द वे ऑफ वॉटर’ ऐसी फिल्म हैं जिसे देखकर आपकी आंखें देखते रह जाएगी। हालांकि जेम्स कैमरून 13 साल पहले अपनी ही फिल्म ‘अवतार’ के ज़रिए सिनेमाघरों पर पैनडोरा के अनूठे संसार को अलग तरीके से दिखा चुके हैं लेकिन इस बार जंग पानी के भीतर होने वाली है, जिसे बड़े ही ख़ूबसूरती से पेश किया गया है। जहाँ दुनियाभर में फिल्म का बज बना हुआ है। वहीं अब इस फिल्म को देखने खिलाडी कुमार भी पहुंचे।

बेटी के साथ दिखें अभिनेता

बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा के अवतार देखने पहुंचे, जिसका एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार, नितारा का हाथ पकड़ कर चल रहे हैं। इस दौरान एक्टर ब्लैक हुडी और जींस पहने हुए दिखें। अभिनेता के पीछे नितारा चल रही हैं। इस दौरान अक्षय बेटी नितारा को लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी नजर आए। दरअसल जब पैपराजी की भीड़ ने अभिनेता को घेर रखा था, तब अभिनेता अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करते हुए नजर आए।

फ्लॉप साबित हो रही है अक्षय की फ़िल्में

साल 2021 अक्षय कुमार के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा। इस साल अक्षय की एक नहीं दो नहीं बल्कि 5 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। चार बड़े पर्दे पर और एक फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हुई लेकिन खिलाड़ी ने इस साल अपनी फिल्मों से फैंस को निराश किया। उनकी सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। बता दें एक्टर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का बजट बहुत कम रहा। ऐसे में अब अक्षय कुमार अपनी नई मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ में नजर आ रहे हैं।

कब रिलीज़ होगी फिल्म?

अक्षय कुमार की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा जाने माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज़ के बारे में बताया है। आपको बता दें, ये फिल्म साल 2023 में दिवाली पर रिलीज होगी।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव