Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Avtar 2 : ग्लोबली रिलीज से पहले मेकर्स को लगा बड़ा झटका, ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

Avtar 2 : ग्लोबली रिलीज से पहले मेकर्स को लगा बड़ा झटका, ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

मुंबई: किसी फिल्म के रिलीज होने के बाद ऑनलाइन लीक होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। हालांकि फिल्म का लीक होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। लेकिन इससे फिल्म के कलेक्शन में काफी असर पड़ता है। किसी फिल्म के ग्लोबली रिलीज से 24 घंटे पहले फिल्म का लीक होना मेकर्स के लिए […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2022 18:05:43 IST

मुंबई: किसी फिल्म के रिलीज होने के बाद ऑनलाइन लीक होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। हालांकि फिल्म का लीक होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। लेकिन इससे फिल्म के कलेक्शन में काफी असर पड़ता है। किसी फिल्म के ग्लोबली रिलीज से 24 घंटे पहले फिल्म का लीक होना मेकर्स के लिए बुरी खबर है। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’अपने सीमित रिलीज और कुछ यूरोपीय देशों में प्रीमियर के तुरंत बाद और ग्लोबली थिएट्रीकल रिलीज से पहले ही लीक हो गई।

ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

फिलहाल ‘अवतार 2’ मेजर टोरेंट पोर्टल्स और गैरकानूनी स्ट्रीमिंग ऐप्स सहित लगभग हर पाइरेट डाउनलोड वेबसाइट पर मौजूद है। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर 2’ 1080p प्रिंट में ऑनलाइन देखने को मिल रही है। फिल्म एक स्पेनिश सबटाइटल के साथ, और दूसरा बिना किसी लैंग्वेज सबटाइटल के साथ लीक हुई है। हालांकि, दोनों प्रिंट बहुत अच्छी ऑडियो क्वालिटी के साथ मौजूद नहीं है। वीडियो क्लियरली आधे भरे थिएटर में रिकॉर्ड हुए हैं और कई वीडियो रिपिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके क्लीन किए गए हैं।

कहानी

फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा पानी के बीच और पानी के नीचे की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता है। वैसे तो इस तरह की ढेरों हॉलीवुड फिल्में होंगी, जिनमें हम सांसें रोक देनेवाले अंडर वॉटर सींस देखें होंगे।’ फिल्म के अंडर वॉटर और तमाम एक्शन सीक्वेंसेंस बेहद गजब के हैं, जिन्हें बड़े ही स्टनिंग अंदाज में पर्दे पर पेश किया गया।

पैनडोरा में बस जानेवाले जैक सली से बदला लेने और पैनडोरा पर कब्जा जमाने की इस कहानी में इंसानी भावनाओं को काफी अहमियत दी गई। देखा जाए तो पूरी फिल्म जैक सली और उसके परिवार को दर्शाती है, जिसे डायरेक्टर जैम्स कैमरून ने बड़े ही जज्बाती ढंग से दिखाया गया।

सरप्राइज कर देगी फिल्म

‘अवतार – द वे ऑफ वॉटर’ का हरेक सीन, हरेक फ्रेम को बड़े ही खूबसूरती के साथ बनाया गया है। फिल्म देखते वक्त दर्शक फिल्म के हर एक सीन से सरप्राइज हो जाएंगे। फिल्म देखते वक्त उनके मन में बस ये ख्याल आता रहेगा कि आखिर जेम्स कैमरून ने पैनडोरा की दुनिया को एक बार फिर से किस तरह से सोचा, लिखा और उसे हकीकत में उतारा।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव