Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG… बॉलीवुड में आने से पहले आयुष्मान खुराना स्लीपर ट्रेन में गाते थे गाना, वीडियो शेयर कर बताई अपने संघर्ष के दिनों की कहानी

OMG… बॉलीवुड में आने से पहले आयुष्मान खुराना स्लीपर ट्रेन में गाते थे गाना, वीडियो शेयर कर बताई अपने संघर्ष के दिनों की कहानी

आयुष्मान खुराना ने इस वीडियो में अपनी लाईफ अपने स्ट्रगल के बारे में बताया, 'थियेटर से शुरुआत की और चंडीगढ़ से मुंबई आने में लंबा सफर तय करना पड़ता था, उस समय स्लीपर क्लास में आते समय मैं पैसेंजर्स के लिए गाना गाया करता था. सफर के दौरान और मेरी आवाज पर यात्री मुझे पैसे भी दिया करते थे. आयुष्मान ने बताया कि काफी पैशन के साथ उन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत की.'

Ayushmann Khurrana
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2018 13:11:30 IST

नई दिल्ली: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. अभिनय से लेकर गाना गाने तक उनके टैलेंट का कोई जवाब नहीं. फिल्म विकी डोनर से आयुष्मान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. आज बेशक वो एक के बाद एक कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने काफी संघर्ष किया. आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो स्लीपर ट्रेन में गाना गाते थे और यात्री उनकी आवाज को सुनकर पैसे भी दिया करते थे. 

जी हां आयुष्मान खुराना ने इस वीडियो में अपनी लाईफ अपने स्ट्रगल के बारे में बताया, ‘थियेटर से शुरुआत की और चंडीगढ़ से मुंबई आने में लंबा सफर तय करना पड़ता था, उस समय स्लीपर क्लास में आते समय मैं पैसेंजर्स के लिए गाना गाया करता था. सफर के दौरान और मेरी आवाज पर यात्री मुझे पैसे भी दिया करते थे. आयुष्मान ने बताया कि काफी पैशन के साथ उन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत की.’ दरअसल आयुष्मान का ये वीडियो पैराशूट जैसमीन की तरह से एक प्रचार के दौरान का है जिसमें Lovejatao.com के जरिए आप अपना वीडियो शेयर कर अपने सपने पूरे कर सकते हैं. बस इसी वीडियो में ही आयुष्मान ने अपने स्ट्रगल के दौरान की ये बात शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/Bemob99A8B9/?hl=en&taken-by=ayushmannk

बता दें आयुष्मान खुराना हाल ही में फिल्म शुभ मंगल सावधान फिल्म में नजर आए थे. इसके अलावा तुम्हारी सुलु में भी उनका छोटा सा रोल देखने को मिला था. इसके अलावा आयुष्मान जल्द ही फिल्म बधाई हो और शूट द पीयानो प्लेयर में नजर आएंगे. 

शाहरुख खान का अलीबाग स्थित 14.67 करोड़ का फार्म हाउस आयकर विभाग ने किया सील

Photos: सलमान खान, बॉबी देओल, यूलिया वंतूर और सोनाक्षी सिन्हा ने ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा के बर्थडे को इस तरह बनाया और भी खास

 

Tags