Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आयुष्मान खुराना और ‘दंगल’ गर्ल सान्या मल्होत्रा ‘बधाई हो’ में करेंगे रोमांस

आयुष्मान खुराना और ‘दंगल’ गर्ल सान्या मल्होत्रा ‘बधाई हो’ में करेंगे रोमांस

आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है. फिल्म 'बधाई हो' के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं. इस फिल्म में उनके साथ 'दंगल' में आमिर खान की छोटी बेटी का किरदार निभा चुकीं सान्या मल्होत्रा नजर आने वाली हैं. आयुष्मान ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'चलिए इसे किया जाए! 'बधाई हो' की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ये एक मजेदार यात्रा है.'

Ayushmann khurana Badhaai Ho
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2018 12:20:56 IST

मुंबई: आयुष्मान खुराना हाल ही में फिल्म मनमर्जियां में नजर आए थे अब उनके फैंस को इंतजार होगा उनकी अगली फिल्म का. आयुष्मान की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है. फिल्म बधाई हो के लिए आयुष्मान पूरी तरह से तैयार हो गए हैं. इस फिल्म में उनके साथ ‘दंगल’ में आमिर खान की छोटी बेटी का किरदार निभा चुकीं सान्या मल्होत्रा नजर आने वाली हैं. आयुष्मान ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘चलिए इसे किया जाए! ‘बधाई हो’ की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ये एक मजेदार यात्रा है.

आयुष्मान और सान्या ने फिल्म के लिए वर्कशॉप और रीडिंग सेशन शुरू कर दिया है. सान्या ने आयुष्मान के ट्वीट को रीट्वीट किया है. इसके पहले सान्या ने लिखा, ‘मैं वास्तव में एक अभिनेत्री बनकर खुश हूं. जब भी कुछ दिलचस्प आता है, मैं इससे बेहतर बनकर निकलने की कोशिश करती हूं जो रचनात्मक तौर पर मुझे एक्साइट करता है. शुक्र है कि ‘दंगल’ की तरह मुझे यहां कुश्ती नहीं करनी है.’ 

अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म तेवर का निर्देशन करने वाले अमित शर्मा फिल्म बधाई हो को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमेगी जिसकी जिंदगी एक खास खबर से प्रभावित होगी. खबर के बाद परिवार के सदस्यों के साथ जो होता है वही कहानी की जड़ बन जाएगी. सिल्वर स्क्रीन पर आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की जोड़ी पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेगी अब देखना होगा की ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है. फिलहाल तो फिल्म शूटिंग पर जल्द काम शुरू होगा.  

 

मलाइका अरोड़ा की स्टनिंग फोटो देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे

‘लगान’ के एक्टर श्रीवल्लभ व्यास का लंबी बीमारी के बाद निधन

Tags