Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shraddha Kapoor in Baaghi 3: बागी 3 में टाइगर श्रॉफ संग श्रद्धा कपूर करेंगी रोमांस, हो गया एलान

Shraddha Kapoor in Baaghi 3: बागी 3 में टाइगर श्रॉफ संग श्रद्धा कपूर करेंगी रोमांस, हो गया एलान

Baaghi 3: बागी 3 फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर रोमांस करती नजर आएंगी. बागी में भी यही जोड़ी देखने को मिली थी और एक बार फिर टाइगर और श्रद्धा एक साथ धमाल मचाने को तैयार हैं.

Shraddha Kapoor in Baaghi 3
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2019 09:44:20 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बागी 3 का ऐलान कुछ दिन पहले टाइगर श्रॉफ ने अपने ट्विटर के जरिए किया था, हालांकि इस फिल्म की अभिनेत्री को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ था लेकिन अब टाइगर श्रॉफ के साथ इस फिल्म में श्रद्धा कपूर रोमांस करेंगी ये बात अब ऑफिशियल हो गई है.इससे पहले कई अभिनेत्रियों के नाम को लेकर चर्चा थी कि फिल्म में सारा अली खान या फिर दिशा पटानी नजर आ सकती हैं लेकिन श्रद्धा कपूर के नाम के ऐलान के बाद इन अफवाहों पर भी लगाम लग गया है. श्रद्धा कपूर टाइगर श्रॉफ के साथ बागी में भी नजर आई थीं.

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को बागी में काफी पसंद किया गया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. बागी 3 से भी दर्शकों को कुछ ऐसी ही उम्मीद है. फिल्म से टाइगर श्रॉफ का लुक पहले ही सामने आ चुका है. बागी 3 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी और इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान करेंगे, वहीं फिल्म साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे.बागी 3 में टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा ये बाद तो साफ है. इस फिल्म की तैयारी करते हुे हाल ही में टाइगर श्रॉफ नजर आए थे.

बता दें टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ तारा सुतारिया और अनन्या पांडे नजर आएंगी. करण जौहर की ये फिल्म इस साल रिलीज होगी. वहीं बात बागी 3 की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की करें वो स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आएंगी इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन रोमांस करते दिखाई देंगे. वरुण ने पंजाब में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. तो चलिए ये बात ऑफिशियल हो गई है कि बागी 3 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की ही जोड़ी नजर आएगी तो चलिए देखते हैं इस बार इस फिल्म में क्या कुछ खास देखने को मिलता है.

Tags