Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • EVM का खेल है बाबू भैया…एजाज खान को 155 वोट मिले, करारी हार पर दिया रिएक्शन

EVM का खेल है बाबू भैया…एजाज खान को 155 वोट मिले, करारी हार पर दिया रिएक्शन

हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे थे लेकिन उन्हें बेहद करारी हार का सामना करना पड़ा. एजाज वर्सोवा से सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार थे. जब चुनाव के नतीजे आए तो एजाज के साथ-साथ उनके फैंस भी हैरान रह गए. एजाज को सिर्फ 155 वोट ही मिले।

Ajaz Khan Versova result
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2024 22:22:28 IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे थे लेकिन उन्हें बेहद करारी हार का सामना करना पड़ा. एजाज वर्सोवा से सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार थे. जब चुनाव के नतीजे आए तो एजाज के साथ-साथ उनके फैंस भी हैरान रह गए. एजाज को सिर्फ 155 वोट ही मिले।

एजाज खान का रिएक्शन

इस हार के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “ये सब EVM का खेल है.. जो सालों से लड़ रहे हैं और राजनीति में हैं, बड़ी पार्टियां और बड़े नाम हैं, वो उम्मीदवार भी चुनाव हार रहे हैं. या उन्हें बहुत कम वोट मिले हैं. मैं एक समाजसेवी हूं जो लोगों की आवाज बनने की कोशिश करता हूं और कोशिश करता रहूंगा.” एजाज आगे लिखते हैं, “लेकिन मुझे उन लोगों पर तरस आता है, जिनके पास पार्टी का नाम था। उनका अपना ट्रैक रिकॉर्ड था। जिन्होंने 15 दिन में करोड़ों खर्च कर दिए। वो बहुत बुरी तरह हार गए। ये सब EVM का खेल है, भैया।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan)

हार की चर्चा हर जगहें

अपने एक वीडियो पोस्ट में एजाज ने कहा, “उनकी जीत से ज़्यादा हमारी हार की चर्चा हो रही है।” उन्होंने कहा कि मेरा नाम ट्रेंड कर रहा है। मुझे इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। मैं एक समाजसेवी हूं और हमेशा रहूंगा। इस दौरान उन्होंने अपनी सेहत के बारे में कहा, “देखिए, मेरे पास सेहत की दौलत है। इससे बड़ी कोई दौलत नहीं है।”

 

यह भी पढ़ें :-

BJP मुख्यालय में PM मोदी का संबोधन, कहा 50 सालों में सबसे बड़ी जीत

Tags