Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Badhaai Ho Posters: बधाई हो ट्रेलर से पहले आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने दी खुशखबरी, मजेदार पोस्टर में बने बच्चें

Badhaai Ho Posters: बधाई हो ट्रेलर से पहले आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने दी खुशखबरी, मजेदार पोस्टर में बने बच्चें

Badhaai Ho Posters: एक्टर आयुष्मान खुराना और बॉलीवुड की नई पटाखा गर्ल सान्या मल्होत्रा की अगली फिल्म बधाई हो का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुए है. फिल्म के इन मजेदार पोस्टर में एक्ट्रेस नीना गुप्ता प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं तो उनकी बड़ा सा परिवार बच्चें की आवाज सुनने के लिए कान लगाए बैठा है. 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म बधाई हो का ट्रेलर भी काफी मजेदार है जिसे देख फैंस अब फिल्म देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है.

ayushmaan khurana and sanya malhotra badhai ho entertaining poster is a must watch
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2018 10:27:40 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के मल्टीटैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना और दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा की अगली फिल्म बधाई हो का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ है. बधाई हो ट्रेलर से पहले मेकर्स ने फिल्म के तीन नए पोस्टर शेयर कर फैंस के अदंर क्रेज बढ़ा दिया है. बधाई हो पोस्टर काफी मजेदार है. सिर पर पल्लू लिए सलवार सूट पहने एक्ट्रेस नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हैं जिनके बड़ा सा बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.

दो बड़े बच्चों की मां एक बार फिर से मां बनने वाली है ये जानकर फैमिली काफी शॉक और एक्साइडेट भी हैं जो उनके चेहरे पर साफ झलक रही है. सभी एक दूसरे से चिपक कान पर गिलास लगाए पेट में पल रहे बच्चें की आवाज सुनने की कोशिश कर रहे है.पास में ही पड़ी प्रेग्नेंसी बुक कुछ कम मजेदार नहीं है.बड़ी सी बुक पर बने बच्चे के साथ उस पर लिखे- What To Expect When Your Mother Is Expecting को देख फैंस के अंदर खुशखबरी जानने की उत्सुकता पैदा हो गई है.

तो दूसरी फोटो में आयुष्मान बेड पर एक बच्चें की तरह लेटे हुए नजर आ रहे है जो शॉक में है. वहीं सान्या मल्होत्रा भी बच्ची बनकर काफी खुश नजर आ रही है. 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही बधाई हो का टाइटल भी बिल्कुल बच्चें वाला है जहां बच्चे के मुंह में निपल लगा हुआ दिख रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले इन मजेदार पोस्टर को देख लग रहा है जैसे फैंस को एक मसाला कॉमेडी और बच्चें की शैतानियों से भरी फिल्म मिलने वाली है.

https://www.instagram.com/p/BnkkbCoh14v/?hl=en&taken-by=ayushmannk

https://www.instagram.com/p/Bni9N3DBYfa/?hl=en&taken-by=ayushmannk

https://www.instagram.com/p/BnjTkNEB7Jq/?hl=en&taken-by=sanyamalhotra_

AndhaDhun Title Track : ग्लैमर और सस्पेंस से भरपूर दिखा आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे का अंधाधुंध टाइटल ट्रैक

Pataakha Song Hello Hello: पटाखा के आइटम नंबर में हैलो हैलो करके मलाइका अरोड़ा ने सेक्सी मूव्स से लगाई स्टेज पर आग

Tags