बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म पिंक के बाद एक बार फिर से तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की जोड़ी फिल्म बदला में नजर आने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कल यानी 8 मार्च को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म पहले दिन 10 से 12 करोड़ की कमाई कर सकती है. अगर इस फिल्म के पूर्वानुमान आलोचक रेटिंग की बता करें तो इस फिल्म को पहले दिन 5 नबंर में से 4 रेटिंग मिलने की संभावना जताई जा रही है.
फिल्म बदला का पोस्टर और ट्रेलर भी रिलीज हो चुके हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म पिंक की तरह ही इस फिल्म में अमिताभ एक्ट्रेस तापसी का बदला लेने में इनका साथ निभाते हैं. सभी दर्शक एक बार फिर से इन दोनों की जोड़ी को देखने के लिए बेताब है.
फिल्म बदला को डायलॉग भी जबरदस्त है. इस फिल्म का सबसे जबरदस्त डायलॉग, माफ कर देना हर बार सही नहीं होता जबरदस्त हिट हुआ. ऐसे में इस फिल्म की पूरी स्टोरी को देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं. यह फिल्म शाहरुख खान के बैनर तले बन रही है. थोड़े दिन पहले इस शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था इस वीडियो में वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बदला के बारेे में बातचीत करते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी देख भी गया था. वही तापसी इस बदला के प्रमोशन में भी थोडे दिन पहले नजर आई थी. अब इनकी फिल्म पहले दिन 12 करोड़ कमा पाएगी या नहीं ये तो कल इस फिल्म के रिलीज के बाद ही तय होगा.