Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bakika Vadhu: अविका गौर का अवार्ड फंक्शन वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख फैंस हुए हैरान

Bakika Vadhu: अविका गौर का अवार्ड फंक्शन वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख फैंस हुए हैरान

मुंबई: टीवी सीरियल्स की एक्ट्रेस अपनी दमदार अदाकारी के जरिए घर-घर में मशहूर हो जाते हैं. बता दें कि आज कई टीवी के एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिनको अपने पहले सीरियल से ही एक खास पहचान मिल गई थी. उसके बाद उन्होंने चाहे जितने ही सीरियल क्यों ना कर लिए हों लेकिन उन्हें अभी भी […]

Bakika Vadhu
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2024 11:29:54 IST

मुंबई: टीवी सीरियल्स की एक्ट्रेस अपनी दमदार अदाकारी के जरिए घर-घर में मशहूर हो जाते हैं. बता दें कि आज कई टीवी के एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिनको अपने पहले सीरियल से ही एक खास पहचान मिल गई थी. उसके बाद उन्होंने चाहे जितने ही सीरियल क्यों ना कर लिए हों लेकिन उन्हें अभी भी लोग पहले ही सीरियल के नाम से पहचानते हैं. ऐसी ही एक टीवी कलाकार अविका गौर हैं, जिन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी, अपने उसी नाम से ये कलाकार आज भी जानीं जाती हैं.

वीडियो 16 साल पुराने अवार्ड फंक्शन की हैं

बता दें कि बालिका वधू (Balika Vadhu)सीरियल की चाइल्ड कलाकार आनंदी की. बालिका वधू नाम के सीरियल में आनंदी का किरदार अविका गौर ने निभाया था. बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाने के समय अविका 10 से 11 साल की थी. अपनी छोटी उम्र में की गई बेहतरीन एक्टिंग से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था.

Balika Vadhu

Balika Vadhu

अविका गौर का बालिका वधू (Balika Vadhu) सीरियल 2008 में शुरू हुआ था. इस सीरियल के पहले शो में ही अविका ने अपने भोलेपन से सभी को अपना दीवाना बना लिया था. अपने इस सीरियल की वजह से वह घर-घर में आनंदी के नाम से पहचानी जाने लगी थी.अपने इसी पहचान की वजह से आज भी लोग उन्हें आनंदी के नाम से ही बुलाते हैं. अविका गौर को बेहतरीन एक्टिंग के लिए बहुत सारे अवॉर्ड भी मिले हैं. उसके ऐसे ही एक अवॉर्ड फंक्शन की वीडियो वायरल हो रही है. यह वीडियो 16 साल पुराने अवार्ड फंक्शन की हैं. दरअसल ये वीडियो 16 साल पुराने अवार्ड फंक्शन का है.

also read

काम की बात: स्टेप बाय स्टेप Google Pay की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट