मुंबई: सिर के घने और खूबसूरत बाल सभी महिलाओं की सुंदरता को निखारते हैं। वहीं अगर किसी महिला के सिर पर बाल न हो तो उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी महिला ने अपने गंजेपन को ही अपना स्टाइल स्टेटमेंट बन लिया हो? बता दें सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ही तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें नीहार सचदेवा बिना बालों के लाल जोड़े में सजी नजर आ रही है.
बॉलीवुड से लेकर साहित्य तक बालों को सुंदरता के रूप में देखा जाता है. इस बीच नीहार सचदेवा का ये कदम न केवल साहसिक है बल्कि समाज में तय किए गए सुंदरता के नियमों को भी एक बड़ी चुनौती देता है. बता दें नीहार सचदेवा, जो एलोपेसिया एरीटा नाम की बीमारी से ग्रसित हैं, उन्होंने अपनी शादी में विग पहनने से इनकार कर खुद को वैसे ही अपनाने का साहसिक फैसला किया। उनकी यह खूबसूरत जर्नी हर उस महिला के लिए प्रेरणा है, जो अपने लुक्स को लेकर सेल्फ डाउट में रहती है.
बचपन में ही इस बीमारी के कारण नीहार के सारे बाल झड़ गए थे। परिवार ने उन्हें विग पहनने का सुझाव दिया, लेकिन उन्होंने खुद को वैसे ही स्वीकार करते हुए सिर मुंडवा लिया। यही नहीं, उन्होंने उन लोगों को पार्टी में आमंत्रित किया जो गंजेपन का मजाक उड़ाते थे और बिना विग अपनी खूबसूरती को आत्मविश्वास के साथ फ्लॉन्ट किया।
19 जनवरी 2025 को नीहार सचदेवा और अरुण वी गणपति शादी के बंधन में बंधे। भारत में जन्मी और अमेरिका में रहने वाली नीहार ने जब बिना विग दुल्हन के जोड़े में शादी की, तो यह नजारा देखने वालों के लिए यादगार बन गया। जहां दूल्हे अरुण की धड़कनें बढ़ गईं, वहीं समाज के उन लोगों का भी मुंह बंद हो गया, जो कहते थे कि “गंजी लड़की से शादी कौन करेगा?” नीहार की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वह लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं आइवरी शेरवानी में अरुण का लुक रॉयल नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: आमिर खान एक बार फिर इस एक्ट्रेस को दे बैठे अपना दिल, शुरू हुई नई लव स्टोरी, शादी कब?