Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Banita Sandhu Hot Photo: ब्लैक स्किन फिट ड्रेस में नजर आईं अक्टूबर की एक्ट्रेस बनिता संधु, बोलीं- किम कार्दशियां की तरह फील किया

Banita Sandhu Hot Photo: ब्लैक स्किन फिट ड्रेस में नजर आईं अक्टूबर की एक्ट्रेस बनिता संधु, बोलीं- किम कार्दशियां की तरह फील किया

Banita Sandhu Hot Photo: वरुण धवन के साथ फिल्म अक्टूबर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस बनिता संधु ने इंस्टाग्राम पर स्किन फिट ड्रेस में एक फोटो शेयर किया है. बनिता ने इस ड्रेस को पहनने के दौरान फील किए अपने अनुभव को शेयर किया है.

Banita Sandhu Hot Photo
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2018 03:44:25 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन के साथ फिल्म अक्टूबर में नजर आईं बनिता संधु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर सनसनी मचा दी है. बनिता संधु ने नैदिनी मेराबी की स्किन फिट ब्लैक ड्रेस में यह फोटो शूट कराई है. इस फोटो में वे किम कार्दशियां की तरह नजर आ रही हैं. बनिता संधु ने इस ड्रेस को पहनने के बाद क्या फील किया इसके बारे में उन्होंने खुद बताया है.

बनिता ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कहा है कि इस ड्रेस में सांस नहीं ले सकी लेकिन किम कार्दशियां की तरह महसूस किया. बनिता संधु ने वरुण धवन के साथ अक्टूबर से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. अक्टूबर की शूटिंग के दौरान वरुण धवन ने बनिता संधु को इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए काफी टिप्स दिए थे. इसका खुलासा उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में किया था. बनिता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं. बनिता संधु के इंस्टाग्राम पर ढाई लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उन्होंने इसी स्लिमफिट ड्रेस में एक और फोटो शेयर की है. इस फोटो पर भी फैंस की तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियां को परफेक्ट बॉडी शेप के लिए जाना जाता है. उनके जैसी बॉडी शेप किसी और की नजर ऩहीं आती. लेकिन बनिता संधु की कमर इस ड्रेस में किम कार्दशियां की तरह ही नजर आ रही है. फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कोई उनकी बॉडी शेप की बात कर रहा है तो कोई तारीफ में तमाम तरह की उपमाएं दे रहा है. नैदिनी मेराबी वूमन वियर ब्रांड है जो लग्जरी कपड़ों के लिए जाना जाता है. 

https://www.instagram.com/p/BqDBAuRA5sc/

https://www.instagram.com/p/BqDFs3tAdrg/

फिल्म अक्टूबर के लिए बनिता संधू ने रोते हुए कटवाए थे अपने बाल, देखें वीडियो

वरुण धवन और ‘चूचा’ वरुण शर्मा ने उड़ाया फिल्म अक्टूबर के गाने ठहर जा का मजाक

Tags