Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Batti Gul Meter Chalu box office collection day 1: शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू की कमाई पहले दिन 6 करोड़ के पार

Batti Gul Meter Chalu box office collection day 1: शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू की कमाई पहले दिन 6 करोड़ के पार

Batti Gul Meter Chalu box office collection day 1: शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 6 करोड़ 76 लाख की कमाई कर ली है.

Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection Day 1
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2018 06:53:12 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection Day 1 शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 6 करोड़ 76 लाख की कमाई कर ली है. फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में यानी गौतम और शादिक कपूर के वकील अंदाज को भी काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेंड पंड़ित तरण आदर्श ने ट्विट कर बताया कि, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म ने 6.76 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

फिल्म आने वाले दो दिनों यानि शनिवार और रविवार वीकेंड का पूरा फायदा भी फिल्म को मिल सकता है. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा देखा जा सकता है. शाहिद कपूर की फिल्म के लिए कमाई करने का यह बेहद अच्छा मौका है, रिलीज के तुंरत बाद तीन छुट्टियां आने से फिल्म को बड़ा फायदा मिल सकता है.

बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी बिजली की समस्या पर आधारित है. फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव के आस-पास घूमती नजर आ रही है जहां बत्ती तो हमेशा गुल रहती है, लेकिन बिजली के बिल लाखों में आते हैं. फिल्म में दिव्येंदु शर्मा शाहिद कपूर के भाई का किरदार निभा रहे हैं, जो कि लाखों का बिजली के बिल की समस्या से परेशान होकर सुसाइड कर लेते हैं. वहीं यामी गौतम दमदार वकील की भूमिका में नजर आ रही हैं.

Batti Gul Meter Chalu Review: श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू छोटा लेकिन जरूरी विषय

Batti Gul Meter Chalu special screening: बत्ती गुल मीटर चालू की स्पेशल स्क्रीनिंग में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत चमकीं

Tags