Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘इंपोर्टेड तंबाकू’ पर बुरी फंसी विवियन की पत्नी नूरन अली, फैंस ने लिया आड़े हाथ!

‘इंपोर्टेड तंबाकू’ पर बुरी फंसी विवियन की पत्नी नूरन अली, फैंस ने लिया आड़े हाथ!

नई दिल्ली : कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 18 डिजिटल दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाले झगड़े फैंस के बीच चर्चा का विषय बन रहे हैं। बिग बॉस 18 का हिस्सा रहे विवियन डीसेना को भले ही कलर्स टीवी ने ‘लाडला’ घोषित […]

Vivian Dsena Consuming tobacco gutkha-Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2024 23:18:43 IST

नई दिल्ली : कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 18 डिजिटल दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाले झगड़े फैंस के बीच चर्चा का विषय बन रहे हैं। बिग बॉस 18 का हिस्सा रहे विवियन डीसेना को भले ही कलर्स टीवी ने ‘लाडला’ घोषित कर दिया हो, लेकिन जनता उन्हें अपना लाडला मानने को तैयार नहीं है। हाल ही में बिग बॉस के कुछ फैंस ने विवियन की कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इस वीडियो में विवियन तंबाकू खाते नजर आ रहे थे।

Nooran Ali tweeted

Nooran Ali tweeted

विवियन की तंबाकू खाते हुए फोटोज वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। पति को लगातार ट्रोल होते देख विवियन की पत्नी नूरान अली ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। विवियन की पत्नी नूरन अली ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि लोग विवियन के बारे में ऐसे बात कर रहे हैं जैसे वो हमारे साथ रहता या विवियन के साथ ही रहते है ।

पत्नी पड़ी मुसीबत में..

 

अपने पति का बचाव करने आगे आईं विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली ने खुद माना है कि उनके पति तंबाकू खाते हैं और नूरन ने विवियन की धूम्रपान की आदत को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। यही वजह है कि एक फैन ने उनके ट्वीट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा, “क्या वाकई ये तंबाकू को इम्पोर्ट करते है ? फिर भी आप गर्व से कह रही हैं। विवियन की सबसे बड़ी गलती आपसे शादी करना है।” यानी जो फैन्स पहले सिर्फ विवियन को ट्रोल कर रहे थे, अब वो विवियन की पत्नी को भी ट्रोल कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि नूरन इन ट्रोलर्स को क्या जवाब देंगी।

 

यह भी पढ़ें :-