मुंबई. आजकल कॉमेडियन भारती सिंह अपनी शादी की तैयारियों में बिजी चल रही हैं. कभी लंहगे की शॉपिंग करते हुए स्पॉट की जाती है तो कभी शादी के कार्ड्स खरीदते हुए दिखती हैं. इस बार भारती अपनी शादी से पहले अपने बेस्ड फैंड्स के साथ स्पॉट की गई हैं. जहां वो उनके साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस दौरान भारती सिंह के साथ कॉमेडी स्टार अदा खान और पूजा बेनर्जी भी दिखीं. भारती सिंह ने अपने दोस्तों के साथ की फोटोज इंस्टग्राम पर शेयर की है.
दरअसल हाल में इंस्टाग्राम पर गुरुवार को तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों में भारती ने ऑरेंज क्लर का का आउटफिट पहनना हुआ है. साथ ही इस के साथ ही भारती ने एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में भारती ने गजब की कॉमेडी की है. वीडियो को कैप्शन दिया गया है- थक गई हूं यहां-वहां शॉपिंग करके, फिर भी आधे से ज्यादा काम बाकी है इंडिया. कोई प्लीज मेरी मदद करो.
गौरतलब है कि भारती सिंह अपने सपनों के राजकुमार हर्ष लिंबाचिया के साथ 3 दिसंबर को शादी करने जा रही है. आज कल वो शादी से पहले शॉपिंग में बिजी हैं. उन्होंने अमृतसर से खास पंजाबी चूड़ा मंगवाया है, तो वहीं उनके लंहगे को नीता लुल्ला डिजाइन कर रही हैं. भारती सिंह अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटिड हैं. लगातार उनकी शादी से जुड़ी कई खबरे आ रही हैं. कभी विडियो तो कभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
https://www.instagram.com/p/Bb1u05XnzS0/
https://www.instagram.com/p/Bb1bvaBlDsl/
https://www.instagram.com/p/BbrlY7QHsP_/?taken-by=mapleleavesmedia
https://www.instagram.com/p/BboX0y0nxRW/?taken-by=mapleleavesmedia
प्रियंका चोपड़ा नहीं, शाहरुख खान के साथ ‘डॉन 3’ में ये एक्ट्रेस करेंगी रोमांस !