मुंबई: अक्षय कुमार इस साल की अपनी पहली फिल्म लेकर पर्दे पर आ रहे हैं। उनकी एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे। ‘स्काई फोर्स’ से वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। दोनों स्टार्स इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और इस बीच दर्शक यह जानने को उत्सुक हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी।
‘स्काई फोर्स’ की रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग में फिल्म औसत कमाई कर रही है। अब फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है, इसके शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ 7.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है।
सैकोनील्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने अब तक एडवांस बुकिंग में 81 हजार 225 टिकट बेचे हैं और 1.94 करोड़ रुपये की कमाई की है। ब्लॉक सीटों के साथ यह आंकड़ा 3.17 करोड़ पर पहुंच गया है।
‘स्काई फोर्स’ 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है। इसे भारत का पहला हवाई हमला माना जाता है। फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निमरत कौर भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।
वर्कफ्रंट पर अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं। एक्टर की तीन फिल्में 2025 में रिलीज होंगी। अक्षय कुमार पाइपलाइन में ‘हाउसफुल 5’, ‘हेरा फेरी 3’, ‘भूत बंगला’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे। वहीं, सारा अली खान पाइपलाइन में ‘मेट्रो इन दिनों’ हैं।
यह भी पढ़ें :-