Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • होटल के बाहर मांगी भीख… ऐसा क्या हुआ जब इस हद तक जाने को मजबूर हुई विद्या बालन

होटल के बाहर मांगी भीख… ऐसा क्या हुआ जब इस हद तक जाने को मजबूर हुई विद्या बालन

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी बेहतरीन अदाकारी और कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विद्या एक बार फाइव स्टार होटल के बाहर भीख मांगने तक को तैयार हो गई थीं. एक इंटरव्यू में विद्या ने खुलासा किया कि कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद वह और उनके दोस्त अक्सर नरीमन प्वाइंट घूमने जाया करते थे।

Vidya Balan beg outside hotel
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2025 10:21:41 IST

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी बेहतरीन अदाकारी और कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं। आखिरी बार वह फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आईं, जहां उनके किरदार और डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विद्या एक बार फाइव स्टार होटल के बाहर भीख मांगने तक को तैयार हो गई थीं, लेकिन उनके साथ ऐसा क्या हुआ था आइए जानते है.

कॉलेज के दिनों की बात

विद्या बालन ने अपनी फिल्म ‘नीयत’ के प्रमोशन के दौरान इस मजेदार किस्से को शेयर किया था। उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में वह एक म्यूजिक ग्रुप का हिस्सा थीं, जो हर साल क्लासिकल म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित करता था। विद्या इस आयोजन समिति में वॉलंटियर थीं और हर साल देर रात तक होने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेती थीं।

Vidya Balan

क्यों मांगनी पड़ी भीख

एक इंटरव्यू में विद्या ने खुलासा किया कि कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद वह और उनके दोस्त अक्सर नरीमन प्वाइंट घूमने जाया करते थे। एक बार उनके दोस्तों ने उन्हें एक अनोखा चैलेंज दिया। उन्हें Oberoi The Palms होटल की कॉफी शॉप के बाहर जाकर खाने के लिए कुछ मांगना था। अगर विद्या यह टास्क पूरा कर लेतीं, तो उन्हें उनका पसंदीदा बिस्किट पैकेट इनाम में मिलने वाला था। विद्या ने चुनौती स्वीकार की और होटल की कॉफी शॉप के बाहर जाकर दरवाजा खटखटाने लगीं। उन्होंने पूरी तरह एक्टिंग करते हुए खाने के लिए भीख मांगी, जिससे उनके दोस्त हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। लेकिन जब उन्हें लगा कि मामला ज्यादा बढ़ सकता है, तो उन्होंने विद्या को वापस बुला लिया।

एक्ट्रेस बनने से पहले का जीवन

हालांकि विद्या ने टास्क पूरा कर लिया और अपने दोस्तों से न सिर्फ इनाम में बिस्किट का पैकेट लिया, बल्कि एक्स्ट्रा बिस्किट भी मिल गया। उन्होंने कहा, “यह मेरा फेवरेट बिस्किट था और यह चैलेंज जीतकर मुझे बहुत खुशी हुई थी।” विद्या बालन का यह मजेदार किस्सा उनके फैंस को जरूर चौंका देगा, क्योंकि इतनी बड़ी स्टार बनने से पहले उन्होंने अपनी जिंदगी में खूब मस्ती भी की है.

ये भी पढ़ें: पुणे कॉन्सर्ट से पहले दर्द से कराहते नजर आए Sonu Nigam, बोले- जिंदगी का सबसे मुश्किल दिन, वायरल वीडियो