Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अभिनेत्री सोनाली चक्रवती के निधन पर सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

अभिनेत्री सोनाली चक्रवती के निधन पर सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

मुंबई: अभिनेत्री सोनाली चक्रवर्ती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री बहुत मशहूर थी। 59 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया। सोनाली लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थी। वहीं अभिनेत्री कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट थी। सोनाली शादी शुदा हैं और एक बेटी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2022 22:28:04 IST

मुंबई: अभिनेत्री सोनाली चक्रवर्ती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री बहुत मशहूर थी। 59 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया। सोनाली लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थी। वहीं अभिनेत्री कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट थी। सोनाली शादी शुदा हैं और एक बेटी है। बता दें, उनके पति शंकर चक्रवर्ती भी अभिनेता हैं। सोनाली बंगाली टेलीविजन का बड़ा नाम हैं। साथ ही लिवर संबंधित बीमारी से पीड़ित थी। कुछ महीनों से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार को अभिनेत्री ने अंतिम सांस ली।

बीमारी में भी करती रही काम

एक इंटरव्यू के दौरान सोनाली के एक करीबी ने बताया कि ‘सोनाली लंबे वक्त से कई शारीरिक बीमारियों से जूझ रही थीं। उनका शरीर बेहद कमजोर था, उन्हें अक्सर हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ता था। पिछले अगस्त में भी शाहरुख को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था। उस समय अभिनेत्री के पेट में पानी जमा हो गया था। सोनाली बीमार थीं, लेकिन उन्होंने पूरी तरह से काम करना कभी नहीं छोड़ा था।

अभिनेत्री ने खूब किया है काम

पॉपुलर बंगाली शो घाटछोड़ा में सोनाली नेजिस अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी हैं। इस कार्यकर्म में सोलंकी रॉय और गौरव चटर्जी मुख्य भूमिका में दिखे थे। सोनाली अपने पति शंकर चक्रवर्ती के साथ कई बंगाली टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी है। उन्होंने कई शोज में बतौर एंकरिग भी काम किया है। बात उनकी मुख्य फिल्मों की करे तो सोनाली दादर कीर्ति, हार जीत और बंधन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

सीएम ने दी श्रद्धांजलि

पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर दिवंगत अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी है, जिसके साथ उन्होंने उनके निधन को कला जगत के लिए बड़ा नुकसान बताया है। ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव