Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Parama: ‘रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल’ में अपर्णा सेन पर बनी डॉक्यूमेंट्री होगी प्रदर्शित

Parama: ‘रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल’ में अपर्णा सेन पर बनी डॉक्यूमेंट्री होगी प्रदर्शित

मुंबई: बांग्ला अभिनेत्री अपर्णा सेन अपने बेबाक बयान से हटकर काम करने के लिए बेहद मशहूर हैं. बता दें कि अभिनेत्री के लाइफ पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है. हालांकि इसे निर्देशक सुमन घोष ने बनाया है, और इसमें अपर्णा की जिंदगी और फिल्मों को केंद्र में भी रखा गया है. हालांकि इस फिल्म […]

फिल्म फेस्टिवल
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2023 13:51:47 IST

मुंबई: बांग्ला अभिनेत्री अपर्णा सेन अपने बेबाक बयान से हटकर काम करने के लिए बेहद मशहूर हैं. बता दें कि अभिनेत्री के लाइफ पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है. हालांकि इसे निर्देशक सुमन घोष ने बनाया है, और इसमें अपर्णा की जिंदगी और फिल्मों को केंद्र में भी रखा गया है. हालांकि इस फिल्म का नाम है ‘परमा: ए जर्नी विद अपर्णा सेन’. मज़ेदार बात ये है कि ये फिल्म ‘रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल’ में भी दिखाई जाने वाली है.

‘रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल’ में अपर्णा सेन

सोमन घोष पहले फिल्म ‘द आर्गयूमेंटेटिव इंडियन’ के निर्माता थे. ये 2009 में रिलीज़ हुई थी, और ये एक डॉक्यूमेंट्री भी थी, जो उन्होंने अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन पर बनाई थी. हालांकि इस डॉक्यूमेंट्री में निर्देशक सुमन ने दर्शकों को अमर्त्य सेन के कार्यों, जीवन और पुस्तक प्रेम से परिचित कराया था. सुमन घोष ने कहा कि अमर्त्य सेन बहुत खुश हैं, अपर्णा सेन पर अब एक डॉक्यूमेंट्री बन रही है. हालांकि सुमन ने आगे कहा कि ‘इस निर्माण के दौरान मैंने अपर्णा सेन को बहुत करीब से देखा और जाना. उनकी जैसी शख्सियत का होना आज के जमाने में बहुत मुश्किल है. हालांकि दूसरी बात ये है कि मेरी किसी फिल्म को पहली बार ये सौभाग्य से मिला है, जो बहुत प्रतिष्ठित है ‘रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल’ में इसे दिखाई जाएगी’.

Aparna Sen | Actress and Director from Bengali Cinema

बता दें कि अपर्णा सेन के करियर की तो वो ’36 चौरंगी लेन’, ‘तीन कन्या’ जैसी कई क्लासिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं, और कहा जाता है कि अपर्णा, फ़िल्मी दुनिया के गुरु कहे जाने वाले ‘सत्यजीत रे’ की पसंदीदा कलाकारों में से एक थीं. साथ ही सुमन घोष की तो वो डॉक्यूमेंट्री बनाने के अलावा कमर्शियल फिल्मों को भी निर्देशित करते हैं.

Bigg Boss 17: “अंकिता लोखंडे गोल्ड डिगर हैं,” अभिषेक की प्रतिक्रिया से प्रशंसक हुए नाराज