Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बेहद’ के अभिनेता पीयूष सहदेव पर लगा रेप का आरोप, बहन मेहर विज ने कहा- मामले का कुछ पता नहीं

‘बेहद’ के अभिनेता पीयूष सहदेव पर लगा रेप का आरोप, बहन मेहर विज ने कहा- मामले का कुछ पता नहीं

पीयूष सहदेव की बहन मेहर विज से घटना के मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कब हुआ? मुझे कुछ भी नहीं पता है, जब से पीयूष की शादी हुई तब से मैं उनके संपर्क में नहीं हूं. दरअसल पीयूष और उनकी पत्नी के बीच कुछ समस्याएं थीं, इसलिए मैं उनके टच में नहीं थी. इसीलिए मुझे इस खबर के बारे में कुछ जानकारी नहीं है.

बेहद के एक्टर पीयूष और उनकी बहन मेहर विज
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2017 19:06:55 IST

मुंबई. हाल में ही सोनी चैनल के लोकप्रिय शो बेहद के एक्टर पीयूष सहदेव को रेप चार्जिस में अरेस्ट किया गया था. पीयूष पर एक मॉडल महिला ने रेप की एफआईआर 20 नवंबर को दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पीयूष को मुंबई पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के लिए 22 नवंबर को गिरफ्तार किया था. जब इस घटना के बारे में पीयूष की बहन महर विज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. उनका कहना कि उन्हें इस घटना के बारे में कुछ नहीं पता हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जब पीयूष सहदेव की बहन महर विज से घटना के मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कब हुआ? मुझे कुछ भी नहीं पता है, जब से पीयूष की शादी हुई तब से मैं उनके संपर्क में नहीं हूं. दरअसल पीयूष और उनकी पत्नी के बीच कुछ समस्याएं थीं, इसलिए मैं उनके टच में नहीं थी. इसीलिए मुझे इस खबर के बारे में कुछ जानकारी नहीं है. बता दें पीयूष ने अपना टीवी करियर हर घर कुछ कहता है से शुरु किया था. इसके बाद उन्होंने कई टीवी प्रोग्राम किये. जैसे मन की आवाज प्रतिज्ञा, देवो के देव महादेव और घर एक सपना.

गौरतलब है कि पीयूष के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. इंडिया टुडे से बातचीत में सीनियर इंसपेक्टर किरण वासानत्रो काले ने बताया था कि हां पीयूष पर रेप के चार्जस है. उनके खिलाफ मुंबई पुलिस स्टेशन में 20 नवंबर को एफआईआर दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद पीयूष को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था और 22 नवंबर को कोर्ट में पेश भी किया गया था. जिसके बाद उन्हे 27 नवंबर तक के लिए पुलिस की कस्टडी में रखा गया है.

देवों के देव महादेव सीरियल के एक्टर पीयूष सहदेव पर लगा रेप का आरोप, गिरफ्तार

बिग बॉस 11: हिना खान पर भड़के ये टीवी एक्टर, सोशल मीडिया पर सुनाई खरीखोटी

https://youtu.be/OJG3zI5YzUQ

https://youtu.be/lOYR81oPWT8

Tags