Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भाभी जी घर पर हैं’ की अनीता भाभी शो छोड़ कहां चल पड़ीं, वीडियो शेयर कर सौम्या टंडन फील कर रही हैं guilty

भाभी जी घर पर हैं’ की अनीता भाभी शो छोड़ कहां चल पड़ीं, वीडियो शेयर कर सौम्या टंडन फील कर रही हैं guilty

'भाभी जी घर पर हैं' की सौम्या टंडन ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो शो में नहीं बल्कि किसी मॉल में शॉपिंग करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सौम्या काफी खुश दिखाई दे रही हैं. खुश हो भी क्यों नहीं शॉपिंग करने से जो खुशी मिलती है उसका मजा ही कुछ और है. इस वीडियो के साथ सौम्या ने लिखा है, 'Guilty guilty लेकिन शॉपिंग करके मैं अपनी खुशी छुपा नहीं सकती हूं.'

Bhabhi ji ghar par hain fame saumya tandon
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2018 15:16:42 IST

मुंबई: टीवी के पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने इस शो से घर-घर में पहचान बना ली है. सोशल मीडिया पर भी सौम्या काफी एक्टिव रहती हैं. फिलहाल तो उन्होंने अपने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो शो में नहीं बल्कि किसी मॉल में शॉपिंग करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सौम्या काफी खुश दिखाई दे रही हैं. खुश हो भी क्यों ना शॉपिंग करने से जो खुशी मिलती है उसका मजा ही कुछ और है.

इस वीडियो के साथ सौम्या ने लिखा है, Guilty guilty लेकिन शॉपिंग करके मैं अपनी खुशी छुपा नहीं सकती हूं. सौम्या इस मॉल में शॉपिंग करने पहुंची हैं. हाथ में उनके कई शॉपिंग बैग्स नजर आ रहे हैं और चेहरे पर गजब की खुशी. बता दें भाभी जी घर पर हैं में सौम्या के ड्रेसिंग सेंस के लाखों दीवाने हैं. लड़कियां कई बार उनसे इस बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल भी कर चुकी हैं. शो में सौम्या अनीता भाभी, गोरी मेम जानें किस किस नामों से पुकारी जाती हैं और उनके फैंस भी सौम्या की स्वीट ब्यूटी के मुरीद हैं.

https://www.instagram.com/p/BdmTztwBc9Y/?hl=en&taken-by=saumyas_world_

बता दें कुछ दिनों पहले सौम्या के शादी की खबर काफी सुर्खियों में थी. सुनने में आ रहा था कि उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ विवाह कर लिया है. दोनों पिछले दस साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि सौम्या ने मीडिया के सामने अभी तक अपनी शादी की पुष्टि नहीं की है. खैर सौम्या फिलहाल तो आप अपनी शॉपिंग इन्ज्वॉय कीजिए.

करण जौहर और कंगना रनौत के बीच कोल्ड वॉर का होगा खात्मा जब इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स में होगा दोनों का आमना-सामना

Happy birthday Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने अपनी गायकी और एक्टिंग से कुछ इस अंदाज में लोगों का दिल जीता

https://www.youtube.com/watch?v=DGUMJzdLCL4

 

 

Tags