Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: प्रिया प्रकाश वारियर की तरह दिशा पटानी ने भी मारी आंख, किसके अंदाज ने घायल किया जनाब ?

Video: प्रिया प्रकाश वारियर की तरह दिशा पटानी ने भी मारी आंख, किसके अंदाज ने घायल किया जनाब ?

दिशा पटानी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिशा खू ब खू प्रिया प्रकाश वारियर की तरह आंख मारती नजर आ रही है. हालांकि दोनों का अंदाज एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहा है. खैर अब आप ही तय कीजिए किसने निगाहें छोड़ रही हैं आपके दिल के तार.

disha patani priya prakash varrier
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2018 16:13:08 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिशा पटानी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी हॉट और सेक्सी फोटो को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ के साथ डेटिंग की फोटो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं रहती है, फिलहाल तो दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. दिशा के इस वीडियो में सबसे खास है उनका आंख मारने का  अंदाज जोकि प्रिया प्रकाश वारियर को कड़ी टक्कर देता नजर आ रहे हैं. दरअसल ये वीडियो नेस कैफे एड का है जिसे दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

दिशा पटानी का इस एड शूट में कई अंदाज देखने को मिल रहा है. दिशा पटानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो आए दिन यहां पर अपने एक से बढ़कर एक सेक्सी वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. दिशा के इस वीडियो पर भी उनके फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. बता दें प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी फिल्म के एक गाने में कुछ इसी अंदाज में आंखे मटकाई थीं और इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही उनकी पॉपुलैरिटी में जो इजाफा हुआ वा वाकई में उनके लिए भी हजम कर पाना मुश्किल था. खैर आज प्रिया के चाहने वालों की संख्या लाखों में है वहीं दिशा के भी कद्रदान कम नहीं है. 

आपदो बता दें दिशा टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बागी 2 में नजर आई थीं और अब इन दिनों वो सलमान खान की फिल्म भारत के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं. भारत में दिशा का जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेगा. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दिशा, सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही भी नजर आएंगी. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.  

https://www.youtube.com/watch?v=hx7DLJRMuGg

https://www.instagram.com/p/Bnqh06Nliw1/?taken-by=dishapatani

Video: दिशा पटानी डांस के मामले में ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ को दे रहीं कड़ी टक्कर

दिशा पटानी के साथ टाइगर श्रॉफ को लंच डेट पड़ा भारी, फैंस ने सेल्फी के लिए किया तंग बचकर निकला हुआ मुश्किल

https://www.youtube.com/watch?v=MTJUATE3_DI

 

Tags