Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharti Ka Show Ana Hi Padega: 3 नवंबर से शुरू होगा कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का नया टीवी शो ‘भारती का शो आना ही पड़ेगा’

Bharti Ka Show Ana Hi Padega: 3 नवंबर से शुरू होगा कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का नया टीवी शो ‘भारती का शो आना ही पड़ेगा’

Bharti Ka Show Ana Hi Padega: कमेडी की दुनिया की जानी मानी हस्ती भारती सिंह अब अपने टीवी शो भारती का शो आना ही पड़ेगा के जरिए दर्शेकों के हंसाती नजर आएंगी. टीवी शो की शुरुआत 3 नवंबर से हो रही है. भारती का शो आना ही पड़ेगा में कई टीवी स्टार्स नजर आएंगे.

Bharti Ka Show Ana Hi Padega: comedy queen Bharti Singh new tv show Bharti Ka Show Ana Hi Padega will start on october 3
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2018 19:47:09 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर कमेडियन और कॉमेडी क्वीन के नाम से विख्यात भारती सिंह का नाम किसी के लिए नया नहीं है. भारती सिंह इन दिनों अपने शो ‘भारती का शो-आना ही पड़ेगा’ के चलते काफी चर्चा में हैं. इस शो की शुरुआत 3 नवंबर यानी शनिवार से हो रही है. वह इस समय में इंडियाज गॉट टैलेंट टीवी शो को होस्ट कर रही हैं. इस शो में जज करन जौहर, किरन खेर और मलाइका अरोड़ा जज की भूमिका में हैं.

खबरों के मुताबिक भारती सिंह अपना नया शो लाने जा रही हैं. भारती सिंह के इस शो का नाम ‘भारती का शो-आना ही पड़ेगा’ होगा. इस शो को शेमारू एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. इस शो में 13 एपिसोड होंगे पहला एपिसोड 3 नवंबर 2018 को दिखाया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि इस शो के लिए रिद्धिमा पंडित, अविका गौर, पुनीत जे पाठक और करन वाही जैसे टीवी कलाकारों ने शो के लिए शूटिंग की है.

https://youtu.be/62VUH1COwKo

इस शो में सबसे पहले भारती सिंह आएंगी जो अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को हंसाएंगी. इस शो की शुरुआत स्टैंड अप कॉमेडी से होगी. उसके बाद इस शो में भाग लेने वाले टीवी सेलेब्स को भारती सिंह टास्क देंगी और हंसी मजाक के बाद शो समाप्ति होगी. इस 13 एपिसोड वाले शो में जाने-माने टीवी कलाकार कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, करन वाही, अदा खान, और रित्विक धनजानी भाग लेंगे. भारती के इस शो को सभी फैन्स को बेसब्री से इंतजार है और वे इस शो की ज्यादा प्रतीक्षा नहीं कर सकते.

https://youtu.be/4rSezU7b-Ag

Zero Movie Trailer Anushka Sharma: क्या जीरो मूवी में स्टीफन हॉकिंग से प्रभावित है अनुष्का शर्मा का किरदार?

Zero Trailer Review: शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के लव ट्रायंगल का खूबसूरत गठजोड़ है जीरो ट्रेलर

Tags