Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारती सिंह : व्लॉग में भारती सिंह ने बताया डिलीवरी का अनुभव, परिवार से छिपाई थी बात

भारती सिंह : व्लॉग में भारती सिंह ने बताया डिलीवरी का अनुभव, परिवार से छिपाई थी बात

भारती सिंह  मुंबई, हाल ही में भारती सिंह नन्हें बेबी बॉय की मां बनी हैं. उन्होंने अपने एक हालिया ब्लॉग में अपना ये अनुभव बताया है. आपको बता दें, भारती ने किसी सामान्य महिला की तरह बेड रेस्ट लिए बिना अपने प्रेगनेंसी के पूरे 9 महीने काम किया और मिसाल पेश की. संबंधित खबरें अर्जुन […]

भारती सिंह : व्लॉग में भारती सिंह ने बताया डिलीवरी का अनुभव, परिवार से छिपाई थी बात
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2022 21:41:01 IST

भारती सिंह 

मुंबई, हाल ही में भारती सिंह नन्हें बेबी बॉय की मां बनी हैं. उन्होंने अपने एक हालिया ब्लॉग में अपना ये अनुभव बताया है. आपको बता दें, भारती ने किसी सामान्य महिला की तरह बेड रेस्ट लिए बिना अपने प्रेगनेंसी के पूरे 9 महीने काम किया और मिसाल पेश की.

Inkhabar

आखरी दिन तक किया काम

भारती सिंह की कॉमेडी से तो आप परिचित हैं ही. आपको बता दें उन्होंने हाल ही में अपना एक व्लॉग साझा किया है. जिसमें उनकी प्रेगनेंसी से दो दिन पहले की जर्नी दिखाई दे रही है. जहां पता चल रहा है की भारती को दो दिन पहले से ही पेन शुरु हो चुका था लेकिन वह ये नहीं जानती थी कि ये प्रेगनेंसी वाला पेन है. इस बारे में उन्होंने अपने परिवार को भी नहीं बताया था. उन्होंने बताया कि इन सब बातों से उनकी मम्मी परेशान हो जाती हैं.

Inkhabar

चोरी छिपे निकली अस्पताल

उन्होंने अपनी डिलीवरी के एक दिन पहले तक काम किया. जहां हम जान पाते हैं कि उनके दर्द में वह इसे सहन कर रही है. और काम पर हैं. लेकिन जब डिलीवरी वाला दिन आया तो भारती अपने बच्चे को ठीठ बताती हैं. उन्होंने कहा कि उनसे इंतज़ार नहीं हो रहा. वह अपने पति के साथ अस्पताल के लिए निकली. उनके मुताबिक ये सबसे मुश्किल शूट था जहां वह काफी नर्वस भी दिखीं. लेकिन कपल अपने बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड था. भारती ने अपने बैग में लड़के और लड़की दोनों के कपड़े रखे थे क्योंकि वह नहीं जानती थी कि नन्हा मेहमान कौन है.

Inkhabar

अस्पताल जाने से डरी भारती

उन्होंने अपने परिवार को अस्पताल जाने की बात नहीं बताई थी. कपल बताता है कि उन्होंने घरवालों को भारती के लेबर तक पहुंचने तक का इंतज़ार किया. इस बीच भारती को अस्पताल जाते समय काफी दर लगता है. वह रोती भी हैं. नर्वस भी होती हैं. यहां उन्होंने अपने व्लॉग में कहा, मैं अस्पताल जाने से ऐसे डर रही हूं, जितना में स्टेज पर जाने से भी नहीं डरती.

यह भी पढ़ें:

Jammu Kashmir Terror: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, 24 घंटों में तीन घटनाएं