Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birhday Bharti Singh: कॉमेडियन नहीं पिस्टल शूटिंग करना चाहती थी भारती

Happy Birhday Bharti Singh: कॉमेडियन नहीं पिस्टल शूटिंग करना चाहती थी भारती

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह कॉमेडी करने के लिए जानी जाती हैं। वह अपने कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं। आज भारती सिंह 38 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें ब्लेसिंग्स दे रहे हैं, ऐसे में उनके पति हर्ष लिंबाचिया उन्हें विश न […]

bharti singh
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2022 20:23:50 IST

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह कॉमेडी करने के लिए जानी जाती हैं। वह अपने कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं। आज भारती सिंह 38 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें ब्लेसिंग्स दे रहे हैं, ऐसे में उनके पति हर्ष लिंबाचिया उन्हें विश न करे ऐसा कैसे हो सकता है। इसके अलावा क्या आप जानते हैं कि एक साधारण सी लड़की सबकी मुस्कान का कारण कैसे बनी। भारती अपनी मां के कितने करीब है इस बात का अंदाजा आप उनके इंटरव्यू से लगा सकते हैं। गरीबी के कारण भारती का पहला सपना भी अधूरा रह गया था।

सिलाई कर की थी परवरिश

भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को अमृतसर के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। जब भारती 2 साल की थी तब उनके पिता की मौत हो गई थी। उनके 2 भाई-बहन हैं। ऐसे में उनकी मां ने दूसरी शादी नहीं की और सिलाई करके अपने बच्चों की परवरिश की।

गोल्ड मेडलिस्ट हैं भारती

अपने मजाकिया अंदाज से लोगों के चेहरों में मुस्कुराहट लाने वाली भारती कॉलेज टाइम में पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। भारती का सपना था कि वे राइफल शूटर बने लेकिन परिवार की तंग हालत आड़े आ गई इसलिए मजबूरन उन्हें कॉलेज की पढ़ाई और राइफल शूटर बनने का सपना बीच में ही छोड़ना पड़ा।

हर्ष ने किया भारती को विश

हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। यूं तो ये कपल अपनी प्यारी नोकझोंक के लिए जाना जाता है, लेकिन जब एक-दूसरे पर प्यार लुटाने की बारी आती है, तो वह इसमें भी सबसे आगे रहता है। अपनी वाइफ भारती के बर्थडे पर हर्ष ने एक प्यारा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। हर्ष ने अपनी पत्नी के साथ एक प्यारी सी फोटो इंस्टा हैंडल पर पोस्ट की। जिसमें दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी भारती को हैप्पी बर्थडे।’ उनकी ये प्यारी केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है। फोटो में ग्रीन कलर के आउटफिट में भारती बेहद प्यारी लग रही हैं। जबकि हर्ष भी ब्लैक सूट बूट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल