Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • यश और निधि झा ने नहीं मनाया Valentines Day, कहा- आज ‘काला दिवस’ है

यश और निधि झा ने नहीं मनाया Valentines Day, कहा- आज ‘काला दिवस’ है

पटना: भोजपुरी जगत की सबसे रोमांटिक जोड़ी यश और निधि झा काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं। निधि झा अक्सर यश कुमार के साथ अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करते हुए उनपर अपनी जान न्योछावर करती हुई दिखाई देती है। यह जोड़ी हर दिन फैंस का दिल जीतती है। यूं तो निधि झा ने यश कुमार के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2023 19:02:52 IST

पटना: भोजपुरी जगत की सबसे रोमांटिक जोड़ी यश और निधि झा काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं। निधि झा अक्सर यश कुमार के साथ अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करते हुए उनपर अपनी जान न्योछावर करती हुई दिखाई देती है। यह जोड़ी हर दिन फैंस का दिल जीतती है। यूं तो निधि झा ने यश कुमार के साथ शादी के बाद अपना पहला हग डे, किस डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे धूमधाम से मनाया लेकिन फैंस यश कुमार की लेटेस्ट वीडियो देखकर काफी हैरान हो गए है। लोग जानना चाहते हैं कि ऐसा क्या हो गया कि यश कुमार ने वैलेंटाइन डे को काला दिवस कहा।

वैलेंटाइन डे को बताया काला दिवस

यश कुमार ने पत्नी निधि झा के साथ वैलेंटाइन डे नहीं बनाया बल्कि कपल ने इस दिन उन शहीद सैनिकों को याद किया है, जो 14 फरवरी को हुए पुलवामा अटैक में शहीद हुए थे। यश कुमार ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- यश कुमार और निधि झा की तरफ से 14 फरवरी पुलवामा अटैक में शहीद हुए सभी जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि ,वीडियो में यश कुमार ये बोलते हुए नजर आ रहे है कि आज 14 फरवरी है। वैसे कहा जाए तो आज वैलेंटाइन डे है। आज ना जाने देश के कितने यंगस्टर्स इस दिन को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेलिब्रेट करते है।

इस दिन को यश कुमार ने काला दिवस बताते हुए कहा कि “यूं तो लोग इस दिन को धूमधाम से मना रहे हैं लेकिन सही मायने में यह वैलेंटाइन डे नहीं भारत के लिए एक काला दिवस है। क्योंकि वो आज ही का दिन था, जब पुलवामा अटैक में ना जाने हमारे कितने जवान शहीद हुए थे। यश कुमार और निधि झा मिश्रा की तरफ से, उन जवानों को कोटि-कोटि श्रद्धांजलि। साथ ही उनके परिवार के लिए कहा- आप लोग महान हैं जो ऐसे सपूत का जन्म आपके घर में हुआ। जो देश के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हुए। वैलेंटाइन डे वैसे तो प्रेम दिवस है, यह त्यौहार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ साथ, अपनी मां को भी हैप्पी वैलेंटाइन डे कहकर मना सकते है।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार