Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • खेसारी लाल यादव के गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह बेड पर चढ़कर करने लगीं मदमस्त डांस

खेसारी लाल यादव के गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह बेड पर चढ़कर करने लगीं मदमस्त डांस

भोजपुरी सनसनी चांदनी सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. चांदनी सिंह खेसारीलाल यादव के गाने 'देवरा हमार बच्चा बा' पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. चांदनी सिंह लाल साड़ी पहन बेड पर जमकर डांस कर रही हैं. चांदनी के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

bhojpuri-actress-chandani-singh
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2018 12:05:48 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी हॉट, बोल्ड अदाकारा चांदनी सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में चांदनी सिंह का एक वीडियोे तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चांदनी सिंह खेसरीलाल के वीडियो में चांदनी सिंह लाल साड़ी पहन जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दिलचस्प बात ये है कि चांदनी बेड पर चढकर डांस कर रही हैं. चांदनी भोजपुरी स्टार खेसारीलाल के गाने पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. चांदनी के भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव लाल के गाने ‘देवरा हमार बच्चा बा’ पर जमकर डांस कर रही हैं. चांदनी सिंह ने ये वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है.

चांदनी भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के अलवा बेहतरीन डांस के लिए भी जानी जाती हैं. इससे पहले भी चांदनी सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था. पिछला डांस वीडियो ‘मिलते मरद हमके भूल गइलू’ पर किया था. चांदनी सिंह के वर्क फ्रेंट की बात करें तो वह भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ एक एल्बम में काम कर रही हैं, जिसका टाइटल टसाथ दिहें पवन’ है. चांदनी सिंह के बारे में दिलचस्प बात यह है कि वे यूट्यूब सनसनी हैं और सभी सितारों के साथ वे इन दिनों काम कर रहीं हैं.

जल्द ही चांदनी सिंह की फिल्म बद्रीनाथ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसके अलावा भोजपुरी डायरेक्टर अरविन्द चौबे की फिल्म मैं नागिन तू सपेरा में वे अरविंद अकेला कल्लू के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा चांदनी खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘मेरी जंग’ में भी उनके डांस का तड़का देखने को मिलेगा.

Bhojpuri Actress Chandani Singh hot bold dance video on Khesari Lal Yadav Songs Devra Hamar Bacha Ba

https://youtu.be/xExnVeRYpgU

मोनालिसा किस सीन: मोनालिसा ने सेक्सी सीन के मामले में सनी लियोनी को भी छोड़ा पीछे, देती हैं ऐसे झप्पाक KISS

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने खेसरी लाल यादव संग इंटरनेट पर लगाई आग, देखें VIDEO

Tags