Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भोजपुरी सनसनी मोनालिसा उर्फ ​​अंतरा बिस्वास ने हॉट डेनिम और पिंक कोल्ड शोल्डर टॉप में बढ़ाया तापमान

भोजपुरी सनसनी मोनालिसा उर्फ ​​अंतरा बिस्वास ने हॉट डेनिम और पिंक कोल्ड शोल्डर टॉप में बढ़ाया तापमान

भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा अक्सर अपनी हॉट, सेक्सी फोटो से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉट फोटो शेयर की है. फोटो में मोनालिसा डेनिम पेंट और पिंक टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं. मोनालिसा के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.

monalisa-latest-hot-photo
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2018 14:35:47 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी हॉट केक मोनालिसा उर्फ अंतरा बिसवा सोशल मीडियो पर अक्सर अपनी हॉट फोटो  से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हॉट फोटो शेयर किया है. फोटो में मोनालिसा डेनिम पैंट और पिंक टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं. फोटो में मोनालिसा का हॉट अंदाज नजर आ रहा है. मोनालिसा की कातिलाना अदा को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. मोनालिसा के लेटेस्ट फोटो को फैंस लाईक करते हुए कमेंट कर रहे हैं. फैंस मोनालिसा के फोटो पर सुपरब, सुपर से ऊपर, हॉट मोना जेसे कमेंट कर रहे हैं. 

बता दें कि, मोनालिसा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉट बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले मोनालिसा ने ब्लू सूट में फोटो शेयर किया था. फोटो मोनालिसा काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. मोनालिसा के फोटो अक्सर वायरल होते रहते हैं. फैंस मोनालिसा के फोटो का बेसब्री से इंतजार करते नजर आते हैं, और मोनालिसा भी अपने फैंस को निराश नहीं करती हैं.

मोनालिसा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय भोजपुरी क्वीन स्टार प्लस के शो नजर में डायन के रोल में नजर आ रही हैं. मोनालिसा के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है. मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा है. मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की हिट एक्ट्रेसों की गिनती में शामिल हैं. मोनालिसा भोजपुरी के लगभग सभी सुपरस्टार के साथ स्क्रिन शेयर कर चुकी हैं.  

https://www.instagram.com/p/Bnja_uqBOS7/?hl=en&taken-by=aslimonalisa

https://www.instagram.com/p/BngOEXeHHI0/?hl=en&taken-by=aslimonalisa

https://www.instagram.com/p/BnQ7DUyhkct/?hl=en&taken-by=aslimonalisa

https://www.instagram.com/p/BnDUHsOhdwC/?hl=en&taken-by=aslimonalisa

भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा का कंगना रनौत के गाने पर सेक्सी डांस सोशल मीडिया पर वायरल

भोजपुरी सनसनी मोनालिसा की नीले सूट में दिखी दिलकश अदा, फोटो देख फैंस बोले- Super Hot

https://youtu.be/QrrUxu0BMZY

Tags