Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भोला: फिल्म का ट्रेलर रिलीज़, पहले नहीं देखा होगा अजय देवगन का ऐसा एक्शन

भोला: फिल्म का ट्रेलर रिलीज़, पहले नहीं देखा होगा अजय देवगन का ऐसा एक्शन

मुंबई: बॉलीवुड के सिंघम उर्फ़ अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म के ट्रेलर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब ट्रेलर का रिलीज़ होना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। एक बार फिर से उनके अपोजिट पुलिस की वर्दी में तबु नजर आएंगी। […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2023 17:19:24 IST

मुंबई: बॉलीवुड के सिंघम उर्फ़ अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म के ट्रेलर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब ट्रेलर का रिलीज़ होना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। एक बार फिर से उनके अपोजिट पुलिस की वर्दी में तबु नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दिखाई दे रहे हैं। हालांकि फिल्म की कहानी का ट्रेलर में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। यही वजह है कि इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग ही उत्सुकता है।

फिल्म का ट्रेलर

अजय देवगन को कई बार एक्शन करते हुए देखा गया है लेकिन इस बार वो अलग अंदाज में एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इस बार अजय देवगन देसी अवतार में काफी एग्रेसिव दिखाई दे रहे है। अजय का लुक बेहद खतरनाक है। हाथों में त्रिशूल, आँखों में आक्रोश और माथे पर तिलक उनके किरदार को और भी ज्यादा दमदार बना रहा है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आ रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस फिल्म में अजय देवगन का किरदार दृश्यम के किरदार से मिलता-जुलता है। लेकिन ट्रेलर से साफ़ है कि फिल्म दर्शकों का फुल मनोरंजन करने वाली है।

अजय और तबु की जोड़ी पहले भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखा चुकी है। वहीं फिल्म में संजय मिश्रा का बेहद अहम रोल होने वाला है। इसके अलावा गजराज राव भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आएंगे। अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म में दोनों का किरदार किस तरह का होता है। साथ ही उनकी फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।

तमिल फिल्म की रीमेक है भोला

बता दें, अजय देवगन की फिल्म साउथ फिल्म कैथी की रीमेक है. लोकेश कनगराज निर्देशित तमिल फिल्म कैथी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार कार्ती शिवकुमार को कास्ट किया गया था. साल 2019 में यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस कार्ती के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही.

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार