Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भोला : केआरके का दावा, फिल्म में खान एक्टर होते तो हो जाती बैन?

भोला : केआरके का दावा, फिल्म में खान एक्टर होते तो हो जाती बैन?

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी फिल्म भोला को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आज अभिनेता की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। अजय अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए फिल्म भोला लेकर हाजिर हुए हैं। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स के रिएक्शंस सामने आए हैं। अपने बयानों […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2023 22:23:20 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी फिल्म भोला को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आज अभिनेता की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। अजय अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए फिल्म भोला लेकर हाजिर हुए हैं। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स के रिएक्शंस सामने आए हैं। अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले केआरके ने फिल्म भोला को लेकर टिप्पणी की। उनका फिल्म को लेकर हैरान कर देने वाला रिएक्शन सामने आया है।

क्या बोल गए केआरके

आए दिन केआरके बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर निशाना साधते रहते हैं। वो अक्सर किसी न किसी एक्टर को लेकर तंज कसते रहते हैं। ऐसे में आज रिलीज़ हुई फिल्म को लेकर केआरके कैसे टिप्पणी नहीं करते। भोला को लेकर केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया और लिखा -जिस तरह से अजय ने भोला में हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया है। अगर इस फिल्म का हीरो खान होता तो इसे ऑल ओवर इंडिया में बैन कर दिया जाता। केआरके ने कुछ इस तरह से फिल्म भोला को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। अब केआरके के इस रिएक्शन को सुन सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं और उन्हें खूब सुना रहे हैं।

लोगों ने दिए ये रिएक्शंस

केआरके द्वारा अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ को दी गई टिप्पणी पर लोगों के रिएक्शंस आ रहे हैं। फिल्म भोला को लेकर एक ट्विटर यूजर ने केआरके के इस ट्वीट पर कमेंट किया और लिखा ‘तूने बोल दिया तो इसका यही मतलब है कि फिल्म बहुत अच्छी है, मैं अभी टिकट बुक करता हूं वो भी 5 ‘ दूसरे यूजर ने ट्वीट किया और लिखा- ‘कौन सा मजाक कर रहे हो, मुझे तो फिल्म के अंदर कुछ भी नहीं दिखा।’ इस तरह से तमाम लोग केआरके को उनके इस बयान को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। मालूम हो कि फिल्म ‘भोला’ को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। अजय देवगन की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags