Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ये क्या बोल गए आयुष्मान खुराना- सेक्स के बिना 1 घंटे से ज्यादा नहीं रह सकतीं भूमि पेडणेकर

ये क्या बोल गए आयुष्मान खुराना- सेक्स के बिना 1 घंटे से ज्यादा नहीं रह सकतीं भूमि पेडणेकर

आयुष्मान खुराना ने नेहा धूपिया के टीवी शो Vogue BFFs में भूमि पेडणेकर की प्राइवेट लाइफ के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. आयुष्मान ने भूमि पेडणेकर की सेक्स लाइफ के बारे में बताते हुए कहा है कि भूमि बिना सेक्स के एक घंटे भी नहीं रह सकती है. बता दें कि आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर 'दम लगा के हईशा' और 'शुभ मंगल सावधान' फिल्मों में एकसाथ काम कर चुके हैं.

आयुष्मान खुराना, भूमि पेडणेकर
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2018 23:37:04 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भूमि पेडणेकर की प्राइवेट लाइफ के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. आयुष्मान खुराना ने नेहा धूपिया के टीवी शो Vogue BFFs में इस बात का खुलासा किया. आयुष्मान ने भूमि पेडणेकर की सेक्स लाइफ को लेकर एक ऐसी बात कही है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. बता दें कि आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर ‘दम लगा के हईशा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी शानदार फिल्मों में एकसाथ काम कर चुके हैं.

दरअसलल, नेहा धूपिया के टीवी शो Vogue BFFs के नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है. नेहा धूपिया के शो के नए एपिसोड में बतौर गेस्ट आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर पहुंचे हैं. शो के प्रोमो में नेहा धूपिया, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर फुलऑन मस्ती और मजाक करते नजर आ रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bf8aYerlSJE/?taken-by=colorsinfinitytv

इस बीच प्रोमो में आयुष्मान खुराना को-स्टार भूमि पेडणेकर की प्राइवेट लाइफ के बारे में चौंकाने वाले खुलासे करते नजर आ रहे हैं. नेहा प्रोमो में दोनों स्टार्स की सेक्स लाइफ से जुड़े सवाल पूछती हैं. तभी आयुष्मान मजाकिया लहजे में कहते हैं कि भूमि बिना सेक्स के एक घंटे भी नहीं रह सकती है. शो के इस प्रोमो को कलर्स इंफ्निटी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.

https://www.instagram.com/p/Bf-yiKLlmtz/?taken-by=colorsinfinitytv

आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान 2012 में  फिल्म ‘विकी डोनर’ से पाई  है. वहीं भूमि पेडणेकर ने आयुष्मान खुराना के साथ 2015 में आई फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म को खूब सराहना मिली थी. इसके बाद से काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं.

OMG! रियलिटी शो के दौरान नेहा धूपिया से कंटेस्टेंट ने कर दी इतनी गंदी बात कि तीनों जज ने दिखा दिया बाहर का रास्ता

एक्टर इरफान खान को ब्रेन कैंसर वाली वायरल खबर पर फैन्स परेशान

https://youtu.be/mM_z54dRRws

Tags