Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan : बिग बी का 81वां जन्मदिन होगा बेहद खास,नीलाम होंगी ‘शहंशाह’ की यादगार चीजें…..

Amitabh Bachchan : बिग बी का 81वां जन्मदिन होगा बेहद खास,नीलाम होंगी ‘शहंशाह’ की यादगार चीजें…..

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन सालों से इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. बता दें कि बिग बी ने 1969 में ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि अपने पांच दशक से ज्यादा लंबे करियर में बिग बी ने बहुत लोगों को अपना फैन बनाया है लेकिन इस बार अमिताभ बच्चन […]

Amitabh Bachchan
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2023 08:06:22 IST

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन सालों से इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. बता दें कि बिग बी ने 1969 में ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि अपने पांच दशक से ज्यादा लंबे करियर में बिग बी ने बहुत लोगों को अपना फैन बनाया है लेकिन इस बार अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि जिसमें उनकी कुछ यादगार चीजों की नीलामी होने वाली है. बता दें कि 11 अक्टूबर को बिग बी 81 साल के हो जाएंगे. साथ ही बिग बी के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए ऐतिहासिक ऑक्शन का इंतजाम भी किया जा रहा है.

बता दें कि सिल्वर जिलेटिन फोटोग्राफिक प्रिंट, पोस्टर पेंट और सावधानीपूर्वक हाथ और स्क्रीन-प्रिंटेड लेटरिंग से तैयार किया गया एक हाथ से बना कोलाज है. हालांकि ये अनूठे टुकड़े अतीत की कलात्मक शिल्प कौशल का एक प्रमाण हैं. जो उस कठिन प्रक्रिया की झलक पेश करते हैं. हालांकि जिसने एक बार सिनेमा के जादू को जीवंत कर दिया था.

Jhund Movie Review: Amitabh Bachchan and his team shines in Nagraj  Manjule's masterpiece| 'झुंड' फ़िल्म रिव्यू - नागराज मंजुले के पॉवरफुल  स्पोर्ट्स ड्रामा में चमकते हैं अमिताभ ...

बिग बी की मोस्ट अवेटेड फिल्म

81 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों में बहुत एक्टिव रहते है. बता दें कि जल्द ही वो मोस्ट अवेटेड फिल्मों ‘गणपत’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आने वाले है. हालांकि टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘गणपत’ 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. जबकि ‘कल्कि 2898 एडी’ 12 जनवरी 2024 को दस्तक देने वाली है.

पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा आज, देंगे कई परियोजनाओं की सौगात