Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जया बच्चन का गुस्सा देख हक्का-बक्का रह गए बिग बी, दी ऐसी प्रतिक्रिया

जया बच्चन का गुस्सा देख हक्का-बक्का रह गए बिग बी, दी ऐसी प्रतिक्रिया

मुंबई। मशहूर अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का गुस्सा किसी से छिपा नहीं है। वह अक्सर अपने बर्ताव को लेकर चर्चा में रहती हैं। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन जहां अपने नर्म और शांत स्वाभाव के लिए मशहूर हैं, वहीं जया बच्चन का बर्ताव इससे बिलकुल विपरीत है। जया अक्सर अपना गुस्सा जाहिर करती हुई […]

(अमिताभ-जया)
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2023 15:18:26 IST

मुंबई। मशहूर अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का गुस्सा किसी से छिपा नहीं है। वह अक्सर अपने बर्ताव को लेकर चर्चा में रहती हैं। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन जहां अपने नर्म और शांत स्वाभाव के लिए मशहूर हैं, वहीं जया बच्चन का बर्ताव इससे बिलकुल विपरीत है। जया अक्सर अपना गुस्सा जाहिर करती हुई नजर आती रहती हैं। इस बार तो अभिनेत्री का गुस्सा देख बिग बी भी चौंक गए।

हौरान हो गए अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन अक्सर अपने गुस्से की वजह से सुर्ख़ियों में रहती है। वह कभी फोटोग्राफर्स पर तो कभी पैपराजी पर भड़कने के कारण सोशल मीडिया पर भी बेहद ट्रोल हुई है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ और जया बच्चन साथ में इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं कुछ स्टाफ के लोग दोनों की तस्वीरें लेने की कोशिश की तो जया ने उन्हें जमकर फटकर लगा दी। यह देख सभी लोग तो चौंके साथ ही अमिताभ भी हैरान हो गए।

फैंस पर भड़की जया बच्चन

जया बच्चन ने भड़कते हुए सबके सामने कहा कि ‘ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए।’ उनकी इस बात पर अमिताभ भी चौंक गए और उनका रिएक्शन देखने लायक था। एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस ने जब दोनों की तस्वीरें लेने की कोशिश की तो जया ने उन्हें बहुत सुनाया और उनके साथ बेरुखा बर्ताव किया।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त