नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 18’ में दो रोमांटिक एंगल देखने को मिले हैं. करण वीर मेहरा और चुम दरंग ने नेशनल टीवी पर अपनी भावनाओं को कबूल किया है। वहीं अविनाश मिश्रा की गाड़ी ईशा सिंह को लेकर आगे नहीं बढ़ पा रही है. ईशा ने अभी भी अविनाश को फ्रेंडजोन कर रखा है. फिर भी फैंस को उम्मीद थी कि ईशा आज नहीं तो कल अविनाश के प्यार को स्वीकार कर लेंगी.
बता दें, अब ईशा ने फैंस की उम्मीदों और अविनाश मिश्रा की चाहतों पर पानी फेर दिया है. ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले ईशा ने अविनाश से कुछ कहा, जिसके बाद उनके चेहरे पर निराशा छा गई. फिनाले से पहले घर में रोस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें ईशा ने अविनाश को उनके सभी सवालों के जवाब दिए. इतना ही नहीं ईशा ने नेशनल टीवी पर अविनाश को रिजेक्ट भी कर दिया था. अपनी परफॉर्मेंस के दौरान ईशा अविनाश के प्यार को ठुकरा देती है.
ईशा ने अविनाश से कहा, ’36 आएंगे और 36 जाएंगे, मेरे माता-पिता ही मेरे परिवार को लाएंगे. तुम इस रानी के राजा नहीं हो, मैंने तुम्हें मित्रता की स्पष्टता की अंगूठी दी है. अरे भाई, अपने अरमानों के पंख काट दो. उसकी प्यारी हरी आंखें, उसके ऐब्स देखकर मैं मर जाती, लेकिन जब उसने अपना मुंह खोला तो मुझे एहसास हुआ कि उसकी बुद्धि घास चरने गई है. तुम मुझे परेशान करते हो, विवियन को नॉमिनेशन में मार देते हो, अरे तुम मुझसे कैसे प्यार करोगे? तुम्हारा हृदय तिल के बराबर है.
View this post on Instagram
इस दौरान ईशा ने अविनाश से साफ कह दिया कि वह अपने माता-पिता की पसंद के लड़के से ही शादी करेंगी. इतना ही नहीं ईशा की बात सुनकर ऐसा लग रहा था मानो वह अविनाश को सिर्फ दोस्त ही मानती हो. ईशा को भी लगता है कि अविनाश का दिल छोटा है. इस दौरान ईशा की बात सुनकर अविनाश काफी परेशान दिखे. उनके चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी. अविनाश का दुख देखकर फैंस भी निराश हो गए हैं.
Also read…